Maruti Suzuki ने 2 करोड़ वाहन बनाने का कीर्तिमान रचा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन इंडिया ने इंडिया में 2 करोड़ यूनिट वाहनों के उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है। यानी मारुति सुजुकी ने 2 करोड़ वाहनों का उत्पादन कर मील का पत्थर स्थापित कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने जो माइलस्टोन स्थापित किया था वो मारुति सुजुकी के प्लांट की वजह से था कंपनी ने यहां प्रीमियम हैचबैक बलैनो बनाकर रचा था। लेकिन इस बार कंपनी ने और भी बड़ा मुकाम हासिल किया है। जिसमें सुजुकी के गुरुग्राम (गुड़गांव) और मानेसर प्लांट की भूमिका अहम है। इन सभी प्लांट्स में पॉपुलर कार स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, अल्टो, वैगर आर जैसी और भी कारों का निर्माण किया जाता है।
इस बड़ी उपलब्धि के बाद कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि वो सभी ग्राहकों, बिजनेस पार्टनर्स, सरकार और स्टॉक होल्डर्स का शुक्रियादा करते हैं। 2 करोड़ कारों का उत्पादन का ये मुकाम लोगों के विश्वास को दिखाता है। करीब 30 सालों के समय में मारुति सुजुकी ने ग्राहकों की डिमांड के मुताबिक वाहनों को मुहैया कराने में कड़ी मेहनत की है। यही नहीं कंपनी ने कहा है कि वो अपने ग्राहकों को बढ़िया सर्विस मुहैया कराने के लिए भी तत्पर हैं।
ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki Ciaz Facelift का टीजर जारी, अगस्त में होगी लॉन्च
साल 2018 में मारुति सुजुकी अपनी 35वीं सालगिरह मनाने जा रही है। कंपनी ने 16 दिसंबर 1983 को देश में अपनी पहली कार मारुति 800 (SS80) शोकेस की थी। अप्रैल 2005 में कंपनी ने 50 लाख कारें बनाने का कीर्तिमान रचा था। 1 करोड़ वाहन बेचने का मुकाम हासिल करते-करते मार्च 2011 आ गया था। पिछले सालों की तुलना करें तो कंपनी का सालाना उत्पादन और बिक्री का आंकड़ा 15 लाख से बढ़कर 17.7 लाख यूनिट तक पहुंच गया है। और कंपनी को इस आंकड़े तक पहुंचाने का श्रेय हालिया कारें डिजायर, स्विफ्ट और बलेनो के साथ विटारा ब्रेजा को जाता है।
Created On :   25 July 2018 10:48 AM IST