Maruti Suzuki की कार खरीदने अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया में मारुति सुजुकी ने नए सैगमेंट की कारों का 50 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल कर लिया है। बिना किसी शक के मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बन चुकी है। कंपनी ने 2018 की शुरुआती तिमाही में ही 4.6 लाख वाहन बेच लिए हैं और नई मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट और बलेनो पर अब भी कंपनी लंबा वेटिंग पीरियड दे रही है। ऐसे में कंपनी के लिए डिमांड और सप्लाई के अनुपात को समान बनाए रखना काफी कठिन काम बना हुआ है।
लेकिन अब कंपनी ने अपनी कारों पर दिए जाने वाले कई महीनों के वेटिंग पीरियड को कम करने का प्लान बनाया है, इसमें बलेनो के वेटिंग पीरियड भारी कमी आने वाली है। मारुति सुजुकी बलेनो कंपनी के मानेसर प्लांट में बनाई जा रही है जो उत्पादन क्षमता के चरम पर है, वहीं कंपनी के नए बने गुजरात प्लांट में फिलहाल सिंगल इकाई काम कर रही है। अब मारुति सुजुकी गुजरात प्लांट को साल के अंत तक अपने पूरे प्रोडक्शन क्षमता वाले प्लांट में बदलने वाली है जहां सिर्फ बलेनो का ही उत्पादन किया जा रहा है।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन आर सी भार्गव ने बताया कि, “गुजरात प्लांट की पहली इकाई 2018 के अंत तक अधिकतम उत्पादन शुरू कर देगी जिसमें सालाना 2.5 लाख या संभवतः उससे भी ज्यादा यूनिट वाहन का उत्पादन किया जाएगा। इसकी दूसरी लाइन का उत्पादन जनवरी 2019 और अप्रैल 2020 तक तीसरी लाइन का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया जाएगा। गुजरात प्लांट की तीनों इकाइयां 2.5 लाख यूनिट सालाना बनाएंगी जिससे प्लांट का कुल सालाना उत्पादन 7.5 लाख वाहन हो जाएगा।”
मारुति सुज़ुकी की हालिया लॉन्च कार स्विफ्ट पर सबसे लंबा वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है जो कुछ जगहों पर 9 महीने का भी है, वहीं कंपनी की पॉपुलर कार बलेनो पर अब भी 4 महीने का वेटिंग परियड दिया जा रहा है और मजे की बात ये है कि इस कार को लॉन्च हुए 3 साल से ज्यादा समय हो चुका है। कंपनी की डिजायर और विटारा ब्रेजा का वेटिंग पीरियड भी कम किया जाने वाला है। मारुति सुजुकी का कहना है कि पिछले तीन महीने में वेटिंग पीरियड काट रहे ग्राहकों की संख्या 1.25 लाख से कम होकर 1.10 लाख रह गई है।
Created On :   2 May 2018 10:14 AM IST