Maserati ने शोकेस की नई लग्जरी Levante Trofeo, जानें खूबियां

The Maserati Levante Trofeo Showcased at New York Auto Show 2018
Maserati ने शोकेस की नई लग्जरी Levante Trofeo, जानें खूबियां
Maserati ने शोकेस की नई लग्जरी Levante Trofeo, जानें खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मसेराती ने न्यूयॉर्क ऑटो शो 2018 में अपनी बिल्कुल नई कार लेवान्ते ट्रोफेओ शोकेस करके खलबली मचा दी है। यह कंपनी की सबसे दमदार प्रोडक्शन कारों में से एक है और इस कार का सीमित मात्रा में उत्पादन कर यूएस और कनाडा में बेचा जाएगा। जो चीज मसेराती की इस कार को खास बनाता है वो इस कार में लगा 3.8-लीटर का V8 इंजन है। यह इंजन 590 bhp पावर और 730 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। मसेराती लेवान्ते ट्रोफेओ सिर्फ 3.9 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 300 किमी/घंटा बताई गई है जो इसे सबसे तेज मसेराती कारों में से एक बनाती है। मसेराती का दावा है कि लेवान्ते ट्रोफेओ में लगाया गया इंजन अबतक की सभी मसेराती कारों में लगा सबसे दमदार इंजन है जो 156 bhp/लीटर पावर जनरेट करता है।

 

 

मसेराती के बाकी पेट्रोल इंजनों के जैसे इस इंजन को भी इटली स्थित फरारी इंजन प्लांट में बनाया गया है। दमदार इंजन के साथ ही इस कार के चेसिस को भी दोबारा ट्यून किया गया है और कार 22-इंच फॉज्ड एल्युमीनियम अलॉय व्हील्स दिए हैं जो अबतक मसेराती कारों में लगे सबसे बड़े अलॉय हैं। अलॉय ग्राहकों के ऑर्डर पर पॉलिश्ड और मैट फिनिश में मिलेंगे। कार में लगे एयर इंटेक्स इसके लुक को और भी बेहतर बनाते हैं जो दो विंग्स के साथ आते हैं। इसके साथ ही लेवान्ते ट्रोफेओ के साइड बेजल्स और स्प्लिटर्स कर्बन फाइबर के बनाए गए हैं।

 

 

मसेराती लेवान्ते ट्रोफेओ को शोकेस करने के वक्त कंपनी के सीईओ टिम कुनिस्किस ने कहा कि, "ट्रोफेओ के निर्माण के वक्त हमारे इंजीनियर्स और डिजाइनर्स को यह पता था कि इस कार के ड्राइवलाइन पैमानों को तेज रफ्तार कार के हिसाब से बनाया जाना है और उन्हें ये भी पता था कि मसेराती दुनियाभर में अपने शानदार इंजन के लिए ही जानी जाती है। ऐसे में उन्होंने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए शानदार लग्जरी SUV बनाई है जो दुनिया की सबसे तेज रफ्तार SUV में से एक है।" स्पोर्टी लुक देने के लिए कार के केबिन में भी कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही मसेराती ने SUV में 1280 वॉट का 17-स्पीकर वाला विल्किन्स सराउंड साउंड ऑडियो सिस्टम दिया है। 

 

maserati levante trofeo

Created On :   31 March 2018 9:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story