Porsche इंडिया में जल्द लॉन्च करेगी सबसे तेज 911 GT2 RS
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पार्श ने दुनिया की सबसे तेज रफ्तार रोड लीगल कार बनाई है जो इंडिया में लॉन्च की जाने वाली है। पॉर्श 911 GT2 RS अबतक की सबसे तेज 911 स्पोर्ट्स कार है जिसे कंपनी भारत में भी लॉन्च करेगी। और हां... ये कार काफी लंबे समय से इंतजार करवा रही पॉर्श कायेन से भी पहले देश में पेश की जाएगी। पॉर्श इंडिया के डायरेक्टर पवन शेट्टी ने बताया कि, “अबतक की सबसे तेज रफ्तार 911 सुपरकार पॉर्श 911 GT2 RS को इस तिमाही के मध्य या अंत तक लॉन्च किया जाएगा। मुझे खुशी है कि भारत में सिर्फ एक यूनिट नहीं, इस कार की कई यूनिट आने वाली हैं। भारत में कई ग्राहक इस कार का इंतजार कर रहे हैं, कुछ ग्राहक ने वाकई ये कहा है कि उन्हें ये कार चाहिए। ऐसा नहीं कि इस कार को ग्रहकों तक जाकर बेचना पड़ेगा, ग्राहक खुद इसे खरीदने के लिए आएंगे।”
पॉर्श इंडिया बेहद दमदार 911 GT2 RS को भारत में जून 2018 तक लॉन्च करने वाली है. यूनाइटेड स्टेट्स में इस कार की कीमत लगभग 3 लाख डॉलर है और भारत में कार की कीमत 4 करोड़ रुपये से कुछ कम हो सकती है। यह सिर्फ अनुमानित कीमत है, कंपनी इस अनुमानित कीमत में बदलाव भी कर सकती है। यह पहली जीटी नहीं जिसे GT2 वेरिएंट में उतारा गया है, इससे पहले 1993 में 993 वेरिएंट को पहली बार जीटी मॉडल में उतारा था। इसके बाद 911 की 997-जनरेशन को साल 2010 में GT2 वेरिएंट में पेश किया गया। बता दें कि पॉर्श 911 GT2 RS पहले ही रोड लीगल कार की सबसे तेज लैप टाइमिंग का रिकॉर्ड बना चुकी है।
पॉर्श 911 GT2 RS में 3.8-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड फ्लैट-सिक्स इंजन लगाया है। यह इंजन 686 bhp पावर और 750 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में ये कार सिर्फ और सिर्फ 2.8 सेकंड का समय लेती है, वहीं 911 GT2 RS की टॉप स्पीड 340 किमी/घंटा है। इतने दमदार इंजन के बाद भी कार 8.5 किमी/लीटर का माइलेज देती है ओर कंपनी ने बाइक के इंजन को पॉर्श PDK डुअल-क्लच 7-स्पीड गियरबॉक्स दिया है जो ऑटो और मैन्युअल दोनों मोड पर काम करने के उद्देश्य से बनाया गया है।
Created On :   12 April 2018 8:52 AM IST