Rolls-Royce जल्द लॉन्च करेगी Cullinan, दुनिया के सबसे बड़े हीरे पर रखा नाम

The Rolls-Royce names its first Luxurious SUV after a diamond.
Rolls-Royce जल्द लॉन्च करेगी Cullinan, दुनिया के सबसे बड़े हीरे पर रखा नाम
Rolls-Royce जल्द लॉन्च करेगी Cullinan, दुनिया के सबसे बड़े हीरे पर रखा नाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Rolls-Royce दुनियाभर में महंगी और शानदार लग्जरी कारें बनाने के लिए मशहूर है। कंपनी जल्द ही दुनिया के सामने अपनी बिल्कुल नई SUV पेश करने वाली है जिसका नाम कुलिनन (Cullinan) होगा। इस कार यह नाम कंपनी ने दुनिया के सबसे बड़े हीरे कुलिनन के नाम पर रखा है जो 3106 कैरेट का है और 1905 में अफ्रीका की एक खान में मिला था। रोल्स रॉयस ने अबतक इस कार का नाम उजागर नहीं किया था, कंपनी की बिल्कुल नई SUV कुलिनन के पूरे प्रोजैक्ट और प्लान का नाम ही कुलिनन रखा गया है। रोल्स रॉयस ने 3 साल पहले हमें बताया था कि कंपनी बिल्कुल नई बड़े आकार की कार पर काम कर रही है, “हम बिल्कुल नई, हाई बॉडी कार का निर्माण कर रहे हैं जिसमें लग्जरी को सबसे पहला स्थान दिया गया है चाहे कैसी भी सड़क हो।”

 

Image result for Rolls-Royce SUV Cullinan

 

ब्रिटेन की कारमेकरRolls-Royce ने इस SUV को बिना किसी रुकावट के तैयार किया है और इसका परीक्षण भी बेहद कठोर रूप से किया गया है। कंपनी ने बिल्कुल नई SUV कुलिनन को अफ्रीका के मरुस्थलों से लेकर मिडिल ईस्ट तक जमा देने वाले तापमान पर आर्कटिक सर्कल पर भी टेस्ट किया है। गौरतलब है कि रोल्स रॉयस शानदार किस्म की लग्जरी कार बनाने के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है और इस कंपनी की कारें भी गिने-चुने लोगों के पास होती है। इसके पीछे की वजह इस ब्रांड की कार का न सिर्फ बेहद महंगा होना है, कंपनी इस कार को हर किसी ग्राहक को नहीं बेचती।

 

Image result for Rolls-Royce SUV Cullinan

 

रोल्स रॉयस नई जनरेशन फैंटम के बाद कुलिनन SUV दूसरी कार है जिसे कंपनी के बिल्कुल नए एल्युमीनियम स्पेसफ्रेम पर बनाया है जिसे आर्किटैक्चर ऑफ लग्जरी का नाम दिया गया है। यह भी माना जा रहा है कि रोल्स रॉयस कुलिनन में कंपनी की ही नई जनरेशन फैंटम से लिया गया 6.8-लीटर का V12 इंजन लगाया जाएगा। माना जा रहा है कि BMW के मालिकाना हक वाली रोल्स रॉयस भविष्य में आने वाली SUV में बिना ईधन वाले इंजन के साथ ही हाईब्रिड पावरट्रेन भी दे सकती है। सैद्धांतिक रूप से रोल्स रॉयस कुलिनन SUV का मुकाबला बेंटले बेंटायगा से होने वाला है और कंपनी इस SUV को इसी साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है।

Created On :   16 Feb 2018 11:41 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story