Skoda ने बढ़ाए अपनी सभी कारों के दाम, जानें कब लागू होंगी नई कीमतें

The Skoda To Increase Car Prices By Up To rs 35,000 From march.
Skoda ने बढ़ाए अपनी सभी कारों के दाम, जानें कब लागू होंगी नई कीमतें
Skoda ने बढ़ाए अपनी सभी कारों के दाम, जानें कब लागू होंगी नई कीमतें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्कोडा इंडिया ने घोषणा की है कि कंपनी भारत में अपनी सभी कारों की कीमतों में इजाफा करने वाली है और बढ़ी हुई कीमतें 1 मार्च 2018 से लागू की जाएंगी। चैक गणराज्य की कार कंपनी स्कोडा ने कहा है कि हालिया यूनियन बजट में कस्टम ड्यूटी बढ़ जाने से कंपनी को कारों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। कंपनी का कहना है कि सभी कारों की कीमतों में 3 से 4 % का इजाफा किया गया है जो कार मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करेगा। बढ़ी हुई कीमत से ग्राहकों को बहुत परेशानी ना हो इसीलिए स्कोडा इन कीमतों को कई चरणों में बढ़ाएगी। 1 मार्च 2018 से कंपनी अपनी सभी कारों की कीमतों में 1 % बढ़ोतरी करने वाली है जिसका मतलब कारों की कीमतें मॉडल के हिसाब से 10,000 रुपए से लेकर 35,000 रुपए तक बढ़ जाएंगी।

 

Image result for skoda rapid

 

हाल ही में घोषित हुए बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वाहनों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है जिनका निर्माण पूरी तरह भारत में नहीं होता लेकिन बनाई विदेशों में जाती हैं और उन्हें भारत में असेंबल किया जाता है। इन वाहनों पर कस्टमर ड्यूटी को 10 % से बढ़ाकर 15 % कर दिया गया है। माना जा सकता है कि स्कोडा की कोई भी कार पूरी तरह से भारत में नहीं बनाई जाती, खासतौर पर स्कोडा कोडिअक एसयूवी जो पूरी तरह कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन यूनिट है। इन सभी कारों पर बढ़ी हुई कस्टम ड्यूटी कंपनी के साथ ही ग्राहकों की जेब पर काफी असर डालेगी।

 

skoda kodiaq

 

आखरी बार स्कोडा ने भारत में अपनी कारों के दाम 1 जनवरी 2018 को बढ़ाए थे और उस वक्त लगभग सभी कार निर्माता कंपनियों ने बदलती बाजार अर्थव्यवस्था और कई सारे आर्थिक पहलुओं का हवाला देकर कारों की कीमतों में इज़ाफा किया था। उस वक्त कंपनी ने कारों की कीमत 2 से 3 % तक बढ़ाई थी। इस घोषणा के साथ ही कंपनी ने 50,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस की भी घोषणा की है जो स्कोडा के पुराने ग्राहकों को नई स्कोडा कार खरीदने पर मिलेगा। यह ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी की नीति है जिसमें दाम बढ़ने से पहले ही ग्राहकों को कार बेचने का प्लान बनाया गया है।

Created On :   24 Feb 2018 10:42 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story