जल्द ही इंडिया में लॉन्च होगी Suzuki V-Strom 650
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुजुकी जल्द ही इंडिया में 2018 सुजुकी वी-स्ट्रोम 650 लॉन्च करने जा रही है। खबर है कि अगस्त या सितंबर में ये बाइक इंडिया में लॉन्च की जा सकती है। सुजुकी ने इस बाइक को पहली बार 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। पहले इस बाइक को 2019 के मध्य में लॉन्च किया जाना था। लेकिन अब ये बाइक इसी साल लॉन्च की जाएगी। सुजुकी वी स्ट्रोम को कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) यूनिट के रूप में लाया जाएगा। ऐसे में कंपनी का इंडिया में सीधा मुकाबला मिडल वेट ऐडवेंचर सैगमेंट की बाइक कावासाकी वर्सेस 650 से होगा। यदि कंपनी कावासाकी वर्सेस 650 के मुकाबले इस बाकी को उतारेगी तो इसकी कीमत 6.5 लाख रुपये होनी चाहिए।
सुजुकी की वी-स्ट्रोम 650 में 645 CC का लिक्विड कूल्ड, फोर स्ट्रोक V ट्विन इंजन है। ये इंजन 8800 RPM पर 70 BHP पावर और 66NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वर्ल्ड वाइड लेवल पर सुजुकी के ये बाइक दो वेरिएंट्स में उपबल्ध है। जिनके नाम वी-स्ट्रोम 650 और वी स्ट्रोम 650 एक्सटी है। लेकिन हमारा मानना है कि कंपनी इंडिया में इस बाइक का एक ही वेरिएंट लॉन्च करेगी।
बाइक के फीचर्स की बात करें तो सुजुकी वी-स्ट्रोम 650 में कास्ट एल्युमीनियम व्हील्स के साथ ब्रिजस्टोन के बेटलविंग टायर्स दिए गए हैं। वहीं ज्यादा ऑफरोड क्षमता वाली सुजुकी वी स्ट्रोम 650 एक्सटी के साथ एल्युमीनियम रिम और स्टील वायर के स्पोक्स दिए गए हैं। सुजुकी वी-स्ट्रोम 650 एक्सटी बाइक का टॉप मॉडल है जो कुछ बॉडी प्रोटेक्शन फीचर्स के साथ आता है, इसमें प्लास्टिक हैंडगार्ड के साथ प्लास्टिक प्रोटेक्टर से कवर किया अगला हैडर पाइप और इंजन केस दिया है। यह स्टैंडर्ड मॉडल का हिस्सा भी होगा। अब देखना होगा कि कंपनी इंडिया में इन दोनों वेरिएंट में से कौन सा वेरिएंट लॉन्च करती है।
Created On :   21 July 2018 9:20 AM IST