VIDEO: Toyota ने रिलीज किया Yaris का नया वेब कमर्शियल

The Toyota Yaris sedan web commercial advertisement released.
VIDEO: Toyota ने रिलीज किया Yaris का नया वेब कमर्शियल
VIDEO: Toyota ने रिलीज किया Yaris का नया वेब कमर्शियल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Toyota (टोयोटा) ने हाल ही में लॉन्च हुई Yaris C-सेगमेंट सेडान का एक वेब कमर्शियल रिलीज किया है। आनेवाले कुछ दिनो में ये एड टीवी पर भी नजर आने लगेगा। Yaris इंडिया में Toyota की पहली C-सेगमेंट सेडान है। ये कार Maruti Suzuki Ciaz, Hyundai Verna और Honda City जैसी कारों को टक्कर देगी। Yaris की कीमत और प्लेसमेंट Etios और Corolla Altis के बीच है। इसकी कीमत 8.75 लाख रुपये से शुरू होती है जो इसे Honda City से महंगी बनाती है लेकिन इसमें कहीं  ज्यादा फीचर्स हैं। Yaris के टॉप-एन्ड मॉडल की कीमत 14.07 लाख रुपये है।

Toyota Yaris को केवल पेट्रोल वर्जन में लाना काफी हिम्मत वाला कदम माना जा रहा है। आने वाले सालों में सख्त एमिशन नॉर्म्स के चलते डीजल इंजन बेकार हो रहे हैं और इसलिए Toyota ने इनका इस्तेमाल बंद कर दिया है। Yaris पहली कार है जो इस परिवर्तन को स्वीकार करती है।

इस सेडान में वेरिएबल वाल्व टाइमिंग वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है। ये मोटर 108 पीएस का अधिकतम पावर और 140 एनएम अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है साथ ही इसमें 6 स्पीड मेन्युअल और 7 स्पीड CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स है। ये कार रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए बेहतरीन है। 

ये कार काफी लोडेड है। इसके बेस वेरिएंट में भी ABS+EBD और 7 एयरबैग्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं जो इसे इस सेगमेंट की पहली ऐसे फीचर्स देने वाली कार बनाते हैं। इसके ऊंचे वैरिएंट्स में हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट प्रोक्सिमिटी सेंसर्स और सेंसर्स के साथ रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। इसी के साथ पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रूफ माउंटेड AC वेंट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, जेस्चर सेंसिंग इंफोटेनमेंट यूनिट, ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के लिए पैडल शिफ्टर्स और कीलेस एन्ट्री जैसे अन्य फीचर्स भी इस नयी कार में दिए गए हैं। Yaris की बुकिंग्स शुरू हो चुकी है और डिलीवरी अगले महीने शुरू होगी।

Created On :   28 April 2018 10:25 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story