लीक हुई Toyota Yaris के फीचर्स की पूरी डीटेल, जानें कब लॉन्च होगी कार

The Toyota Yaris Variants, Feature List Leaked Ahead Of Launch .
लीक हुई Toyota Yaris के फीचर्स की पूरी डीटेल, जानें कब लॉन्च होगी कार
लीक हुई Toyota Yaris के फीचर्स की पूरी डीटेल, जानें कब लॉन्च होगी कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टोयोटा ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी बिल्कुल नई कार यारिस पेश की थी और तबसे ही यह कार काफी चर्चा में आई है। सबकॉम्पैक्ट सिडान मार्केट में टोयोटा नया मुकाबला खड़ा करने वाली है जिसके लॉन्च की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। गौरतलब है कि फरवरी 2017 से भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के सबकॉम्पैक्ट सिडान मार्केट में बहुत हलचल देखने को मिली है। इसकी शुरुआत होंडा ने अपडेटेड सिटी के साथ की जिसे बहुत सारे नए और एडवांस फीचर्स से लैस किया गया। उसके बाद अगस्त में हुंडई ने भी नई जनरेशन वाली वर्ना लॉन्च की और अब बाजार में जल्द ही टोयोटा यारिस भी तगड़ा मुकाबला पेश करेगी, जिसमें मारुति सुजुकी सियाज भी शामिल होगी, जिसे अपडेट के मामले में लंबे समय से वैसा ही रखा गया है।

 

 

टोयोटा किरलोसकर मोटर्स जहां इस कार के लॉन्च की तैयारियां पूरी कर चुकी है, वहीं इस कार के फीचर्स की लिस्ट लीक हो गई है। हमने आपको पहले इस कार की प्री-बुकिंग की जानकारी दी थी जो डीलरशिप लेवल पर शुरू हो चुकी है। कंपनी इस कार की आधिकारिक बुकिंग 25 अप्रैल से शुरू करेगी और कार को जे, जी, वी और वीएक्स वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा जो 7-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन भी दिया जाएगा। टोयोटा ने यारिस में 7 यरबैग्स दिए हैं और एबीएस के साथ ईबीडी और बीए स्टैंडर्ड तौर पर दिया है जो कार की ब्रेकिंग बेहतर बनाते हैं। कार में हैलोजन हैडलैंप्स के साथ प्रोजैक्टर्स, पावर मिरर्स, एलसीडी इंफोटेनमेंट डिस्प्ले वाला इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया है।

 

Image result for toyota yaris 2018 india

 

टोयोटा यारिस के टॉप मॉडल वीएक्स में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, 7.0-इंच AVN इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 6 स्पीकर्स, लैदर सीट्स, सिर्फ सीवीटी गियरबॉक्स के साथ पैडल शिफ्टर, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और रियर सनशेड दिया गया है। माना जा रहा है कि इस कार के साथ कई ऐसे फीचर्स कंपनी देने वाली है जो सैगमेंट की किसी कार के साथ पहली बार दिए जाएंगे। कंपनी जल्द से जल्द इस कार को भारत में लॉन्च करेगी और यह भी माना जा रहा है कि लॉन्च के बाद यह कार सबकॉम्पैक्ट सैगमेंट में काफी खलबली मचाने वाली है।

Created On :   13 April 2018 8:53 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story