ऑटो एक्सपो में TVS कॉन्सेप्ट बाइक स्कूटर्स से हटाएगी पर्दा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी TVS ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी कोई भी नई बाइक या स्कूटर लॉन्च नहीं करने वाली, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी कुछ कॉन्सेप्ट मॉडल शोकेस कर सकती है। कुल मिलाकर TVS ऑटो एक्सपो में 3 नए कॉन्सेप्ट पेश करने वाली है जिसमें दो स्कूटर्स शामिल हैं। इनमें एक स्कूटर पूरी तरह इलैक्ट्रिक होगी और दूसरी हाइब्रिड स्कूटर होगी। TVS ने पूरी तरह से इलैक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। कंपनी इसके काफी एडवांस मॉडल को शोकेस करेगी। इस इलैक्ट्रिक स्कूटर में TVS की बाकी स्कूटर्स के कल पुर्जे लगाए गए हैं। ऐसे में कॉन्सेप्ट स्कूटर का स्टाइल और डिजाइन भी फिलहाल बिक रही TVS स्कूटर्स जैसा हो सकता है।
ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस करने के बाद TVS मोटर कंपनी इस इलैक्ट्रिक बाइक स्कूटर को बाजार में उतारेगी। इसके साथ ही TVS हाईब्रिड स्कूटर भी शोकेस करने वाली है जो इंजन और इलैक्ट्रिक मोटर का कॉम्बिनेशन होगा। TVS की दोनों - इलैक्ट्रिक और हाईब्रिड स्कूटर्स की कीमत फिलहाल बिक रही पेट्रोल स्कूटर्स से थोड़ी ज्यादा होने वाली है। TVS इस स्कूटर की मोटर और बैटरी जैसे कई और पुर्ज़े खुद बनाएगी और ये कार कंपनी की रिसर्च और डेवेलपमेंट टीम द्वारा किया जाएगा। कंपनी इन दोनों कॉन्सेप्ट स्कूटर्स के साथ ऑटो एक्सपो में एक मोटरसाइकल भी शोकेस कर सकती है। फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि कंपनी किस तरह की कॉन्सेप्ट मोटरसाइकल शोकेस करेगी।
TVS की स्पोर्ट मोटरसाइकल अपाचे सीरीज से हटके ऑटो एक्सपो 2018 में कंपनी कोई अलग मोटरसाइकल शोकेस कर सकती है। पिछले ऑटो एक्सपो में ही TVS ने अकुला कॉन्सेप्ट शोकेस की थी जिसका प्रोडक्शन मॉडल अपाचे RR 310 के रूप में सामने आया। TVS ने शोकेस की जाने वाली अपनी मोटरसाइकल के बारे में जानकारी सिर्फ अपने पास सुरक्षित रखी है, लेकिन हमें लगता है कि अबतक TVS के बाइक लाइन-अप में हम जो देखते आए हैं ये कॉन्सेप्ट इनसे अलग होगा। आगे की पूरी जानकारी ऑटो एक्सपो में सामने आएगी जब कंपनी इस मोटरसाइकल से पर्दा हटाएगी। गौरतलब है कि TVS इलैक्ट्रिक वाहनों को लेकर पहले ही सतर्क हो गई है, ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही बाजार में इलैक्ट्रिक और हाईब्रिड स्कूटर्स लॉन्च करने वाली है।
Created On :   27 Jan 2018 9:14 AM IST