इंडिया में शुरू हुई Volvo XC40 की बुकिंग, 4 जुलाई को होगी लॉन्च

The Volvo XC40 compact luxury SUV : bookings officially open.
इंडिया में शुरू हुई Volvo XC40 की बुकिंग, 4 जुलाई को होगी लॉन्च
इंडिया में शुरू हुई Volvo XC40 की बुकिंग, 4 जुलाई को होगी लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वॉल्वो (VOLVO) इंडिया में जल्द ही अपनी बिल्कुल नई और सबसे छोटी SUV लॉन्च करने वाली है जिसके लिए कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी ने कार की लॉन्च की तारीख भी घोषित कर दी है, 4 जुलाई को कंपनी अपनी नई SUV को लॉन्च करेगी। ये कार वॉल्वो की सबसे छोटी कार होने के साथ-साथ सबसे सस्ती SUV भी है। यदि आप VOLVO XC40 को अपना बनाना चाहते हैं तो 5 लाख रुपये बुकिंग अमाउंट देना होगाा। स्वीडन की कार निर्माता कंपनी का पूरा लाइन पहले से ही इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध है। वैसे कंपनी इस कार को कम्प्लीटली बिल्ड यूनिट के रूप में इंडिया लाएगी, ऐसे में कीमत कॉम्पटीशन में बने रहने के हिसाब से तय किए जाने की उम्मीद है।

 

 

 

 

Created On :   30 May 2018 8:52 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story