Toyota Innova Crysta का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें क्या हुए बदलाव
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। Toyota Motors ने Innova Crysta का नया एंट्री-लेवल वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने यह मॉडल को नए G Plus ट्रिम के तौर पर लॉन्च किया है। Toyota Innova Crysta डीजल इंजन दिया गया है। इसकी 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 15.57 लाख रुपए है। वहीं 8 सीटर वेरिएंट की कीमच 15.62 लाख रुपए(एक्स शोरूम दिल्ली) है।
Innova Crysta के नए वेरिएंट का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Mahindra Marazzo और Maruti Suzuki Ertige से रहेगा
कंपनी ने कार में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें 2.4 लीटर फोर-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो 148 बीएचपी की पावर और 343 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
नए Toyota Innova Crysta में डुअल एयरबैग्स, पार्किंस सेंसर्स और एसवीएसी यूनिट दिया गया है। इसके टॉप-एंड मॉडल में एलईडी लाइट्स दी गई है। इसमें 16 इंच के एलॉय व्हील्स है, वहीं टॉप मॉडल में 17 इंच के व्हील्स दिए गए है। कार में म्यूजिक सिस्टम,रियर डिफोगर और 8 सीटर मॉडल में आर्मरेस्ट नहीं दिया गया है।
Created On :   5 March 2019 11:42 AM IST