Toyota और Suzuki के बीच हुई साझेदारी, अब बनेंगी और भी बेहतर कार

Toyota, Suzuki announce to expand scope of partnership in India
Toyota और Suzuki के बीच हुई साझेदारी, अब बनेंगी और भी बेहतर कार
Toyota और Suzuki के बीच हुई साझेदारी, अब बनेंगी और भी बेहतर कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने मिलकर यह तय किया है कि अब दोनों कंपनियां साथ मिलकर नए प्रोजैक्ट्स पर काम करेंगी। इसमें वाहनों का तकनीकी डेवेलपमेंट, वाहनों का उत्पादन और मार्केट डेवेलमेंट शामिल है। टोयोटा और सुजुकी अब इस साझेदारी को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही हैं और घोषणा की है कि भारत में सप्लाई की जाने वाली कारों पर टोयोटा और सुजुकी दोनों मिलकर काम करेंगे। ये दोनों कंपनियां यहां से इस साझेदारी को आगे बढ़ाने का प्लान भी बना सकती हैं। यहां दोनों के प्रयासों से प्रोडक्शन और मार्केट डेवेलपमेंट किए जाने की बात भी सामने आई है।

 

Image result for toyota partnership with suzuki


 
दोनों कंपनियों की अलग जिम्मेदारियां है जिसमें टोयोटा का रोल होगा कि सुजुकी जो छोटे आकार का अल्ट्राहाई-एफिशिएंट इंजन बनाएगी उसमें तकनीकी सपोर्ट करे। टोयोटा किरलोसकर द्वारा बनाए गए और सुजुकी द्वारा डेवेलप किए गए एफिशिएंट इंजन भारत की हर एक टोयोटा और सुजुकी ब्रांड की डीलरशिप पर बेचा जाएगा। इस वार्ता में दूसरा विषय दोनों कंपनियों द्वारा बनाए गए मॉडल की सप्लाई का था जिसमें भारत और अफ्रिका को छोड़कर सुजुकी और टोयोटा के बाकी बाजार में इन वाहनों की बिक्री से लेकर लॉजिस्टिक सर्विस के डोमेन पर भी बातचीत की गई।


 Image result for toyota partnership with suzuki

 

टोयोटा के प्रेसिडेंट अकिओ टोयोडा ने कहा कि, “सुजुकी पहली जापानी कंपनी है जिसने भारत में एंट्री की और भारत की जनता के साथ मिलकर देश की ऑटोमोबाइल सोसाइटी को आगे बढ़ाया है। टोयोटा भी भारत की इस सोसाइटी का मेंबर है, ऐसे में दोनों कंपनियां मिलकर ना सिर्फ भारत में बेहतरीन कारें ग्राहकों तक पहुंचाएंगी, बल्की “मेक इन इंडिया” वाहनों को अफ्रिका और दुनियाभर के अन्य देशों में भी बेचा जाएगा। सुजुकी के साथ इस साझेदारी से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।”
 
सुजुकी के चेयरमैन ओसामु सुजुकी ने कहा कि, “साझेदारी की घोषणा के समय मैंने कहाः प्रेसिडेंट ओकिओ टोयोडा के नेतृत्व में, इस पूरी बातचीत के दौरान टोयोटा सुजुकी से पार्टनरशिप की बात पर बेहद उत्सुक था। इससे ये साबित होता है कि अब आधुनिक तकनीकी का बेहद उन्नत रूप सबके सामने आएगा। मैं तहे दिल से इस बात को प्रोत्साहित करता हूं। इसके तुरंत बाद टोयोटा ने कई और मुद्दों पर कई काम की बातें की। अब हमें कॉम्पैक्ट, अल्ट्राहाई-एफिशिएंसी पावरट्रेन के उत्पादन में काफी तकनीकी सहयोग मिलेगा। मेरा ये विश्वास है कि नई साझेदारी दोनों ही कंपनियों के लिए ना सिर्फ भारत में बल्की दुनियाभर में फायदे का सौदा होगी।”

Created On :   26 May 2018 8:28 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story