Toyota Vellfire भारत में CBU (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट) यानी पूरी तरह बनी हुई इंपोर्ट की जा सकती है। इस प्रीमियम एमपीवी में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्प्लिट हेडलैम्प्स और क्रोम ग्रिल दी गई है। एमपीवी में बड़ा एयरडैम है, जिसके दोनों ओर ट्राइंग्युलर फॉग लैम्प पॉड्स दिए गए हैं।
- अमेरिका : टेक्सास में सड़क पर हुई गोलीबारी, तीन की मौत
- पंचायत चुनाव: यूपी में दूसरे चरण का मतदान आज, कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन, ड्रोन से होगी निगरानी
- किसान आंदोलन: दिल्ली पुलिस की हाइवे नंबर-9 खाली कराने की कोशिश, एंबुलेंस जाने में दिक्कतों का हवाला
- राजस्थान में 3 मई तक बढ़ाई गयी कर्फ्यू की अवधि
- छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे के दौरान 12345 नए कोरोना केस मिले, 170 लोगों की मौत हुई
Toyota Vellfire इसी माह हो सकती है भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

हाईलाइट
- Innova और Crysta से लग्जरी होगी Vellfire
- इस MPV की कीमत 70 से 75 लाख रुपए हो सकती है
- Vellfire में 2.5-लीटर, पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन हो सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में MPV वाहनों ने पिछले कुछ सालों में अच्छी पकड़ बनाई है, ऐसे में वाहन निर्माताओं ने इस सेगमेंट में अपने वाहन उतारे हैं। हालांकि MPV सेगमेंट में Toyota सबसे आगे है। इनमें Innova और Crysta काफी पसंद की जाती हैं और अब कंपनी भारत में एक और नई लग्जरी MPV Vellfire लॉन्च करने जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार जापान की दिग्गज कंपनी Toyota भारत में Vellfire को इसी माह लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने अभी लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की गई है।
कीमत
यह 7 सीटर होगी, भारत में इस MPV को 70 से 75 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला Mercedes-Benz V-Class से होगा, भारत में इसकी शुरूआती कीमत 68.4 लाख रुपए है।


इस प्रीमियम एमपीवी का इंटीरियर ब्लैक कलर में है। इसके डैशबोर्ड पर फॉक्स वुड फिनिश मिलेगा। सेंटर कंसोल के चारों ओर सिल्वर फिनिश दी गई है, जिसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एसी मॉड्यूल हैं।
फीचर्स की बात करें तो Toyota Vellfire में वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स, लेदर अपहोल्स्ट्री, ट्विन मोनोरूफ, सनशेड्स, ऐम्बिएंट लाइटिंग, सीट टेबल्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पर्सनल स्पॉट लाइट्स जैसे लग्जरी फीचर्स मिलेंगे। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस MPV में 7-एयरबैग्स, टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Toyota Vellfire में 2.5-लीटर, पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया जा सकता है। इंजन कंटिन्युअसली वैरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) से लैस होगा। इतना ही नहीं इसके बेस मॉडल में मैन्युअल ट्रांसमिशन की सुविधा मिल सकती है।