टोयोटा यारिस क्रॉस भारत में स्पॉट हुई, सामने आए फीचर्स और इंजल डिटेल
- एसयूवी को 1.5-लीटर वाले तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी टोयोटा (Toyota) की Yaris यारिस क्रॉस (Yaris Cross) एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है। इस कार को गुरुग्राम में स्पॉट किया गया है। जिसके बाद इसके कई फीचर्स सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस एसयूवी को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि कंपनी की ओर से Yaris Cross को भारत में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी अब तक नहीं दी गई है।
आपको बता दें कि, ग्लोबल बाजार में यारिस Yaris को हैचबैक और क्रॉसओवर SUV के रूप में बेचा जाता है। कंपनी ने भारत में यारिस को एक सेडान कार के रूप में लॉन्च किया था। हालांकि पिछले साल सितंबर में इस सेडान के प्रोडक्शन को बंद कर दिया गया।
इंजन और पावर
ग्लोबल मार्केट में इस एसयूवी को 1.5-लीटर वाले तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाता है। यह इंजन 91 hp की पावर और 120 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं, इसमें एक मोटर भी दी जाती है, जिसका कुल एनर्जी प्रोडक्शन 116 hp है। इसमें CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलता है।
Created On :   20 Aug 2022 7:25 PM IST