TOYOTA ने शुरू की YARIS की बुकिंग, जानें कब होगी लॉन्च

TOYOTA YARIS TO BE LAUNCHED ON APRIL 24, BOOKINGS OPEN.
TOYOTA ने शुरू की YARIS की बुकिंग, जानें कब होगी लॉन्च
TOYOTA ने शुरू की YARIS की बुकिंग, जानें कब होगी लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टोयोटा ने इंडिया में अपनी बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट सिडान यारिस लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है जिसकी झलक आपको ऑटो एक्सपो 2018 में दिखाई दी थी। कंपनी ने यारिस को बहुत सारे नए हाईटेक फीचर्स से लैस किया है ताकी ये मारुति सुजुकी सिआज और होंडा सिटी के साथ हुंडई वर्ना जैसी कारों से डटकर मुकाबला कर सके। फिलहाल के लिए टोयोटा इस कॉम्पैक्ट सिडान को सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही लॉन्च करने वाली है जिसके लिए डीलर्स ने एडवांस बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। बता दें कि टोयोटा कॉम्पैक्ट सिडान यारिस को मई 2018 में लॉन्च करने वाली है। हमने मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई के डीलर्स से बात की है और उन्होंने बताया कि ग्रहक कार की जानकारी चाहते हैं।

 

Image result for Toyota Yaris

 

डीलर्स ने इस कार की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और अगर आप यारिस बुक करना चाहते हैं तो बुकिंग अमाउंट के तौर पर 50,000 रुपए चुकाने होंगे। कंपनी ने इसे ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज पर बनाया है जिसमें 7 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम सभी व्हील्स में डिस्क ब्रेक, छत पर लगी एसी वेंट्स और एलईडी हाईलाइट, ईबीडी के साथ एबीएस, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो प्रोजैक्टर हैडलैंप्स, अलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, रियर कैमरा, टचस्क्रीन नेविगेशन, फॉक्स लैदर सीट्स, क्रूज़ कंट्रोल, सीवीटी में पैडल शिफ्ट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स मुहैया कराए गए हैं।

 

Image result for toyota yaris 2018 interior india

 

टोयोटा इंडिया ने नई यारिस में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, एलईडी पार्किंग लाइट्स, 15-इंच अलॉय व्हील्स और बेहतरीन स्टाइल के साथ बेहतर व्हीलबेस और आरामदायक केबिन दिया है। कार में एलईडी टेललाइ्स भी दी गई हैं। टोयोटा की नई यारिस में 1।5-लीटर का डुअल VVT-i पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है। माना जा रहा है कि यह कार बेहतर माइलेज वाली होगी और इसकी अनुमानित कीमत 8-10 लाख रुपए तक हो सकती है। यह भी हो सकता है कि हमारी उम्मीदों से हटके टाटा अपने ग्राहकों को और भी आकर्षक कीमत में ये कार लॉन्च करे।

 

Created On :   21 March 2018 9:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story