नए अवतार के सा​थ मार्च में लॉन्च हो सकती है Toyota की Baleno

Toyotas Baleno can be launch in March with new look, learn it
नए अवतार के सा​थ मार्च में लॉन्च हो सकती है Toyota की Baleno
नए अवतार के सा​थ मार्च में लॉन्च हो सकती है Toyota की Baleno

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की पॉपुलर हैचबैक कार Baleno जल्द नए अवतार में सामने आ सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस कार को Toyota लॉन्च करेगी। जिसमें कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। इस कार को मार्च 2019 तक लॉन्च किया जा सकता है। दोनों कंपनियों की बीच हुई साझेदारी के बाद यह दोनों कंपनियों का पहला संयुक्त प्रोडक्ट होगा। वहीं इससे पहले Maruti 27 जनवरी को Baleno के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर सकती है। 

होंगे कई बदलाव
रिपोर्ट के अनुसार Toyota Baleno में एक्सटीरियर सहित इंटीरियर में काफी सारे बदलाव किए जाएंगे। इसका एक्सटीरियर Maruti की Baleno के एक्सटीरियर एक दम अलग होगा। वहीं इसके इंटीरियर में भी काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा, पार्किंग सेंसर्स के साथ इलेक्ट्रॉनिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम हो सकते हैं। पावर की बात करें तो नई टोयोटा बलेनो में 1.2 लीटर का के-सीरीज का पेट्रोल और 1.3 लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है।  

Created On :   18 Jan 2019 11:02 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story