मध्यप्रदेश में शुरू होगी बाइक टैक्सी, मई में लॉन्च होगी सर्विस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अब मध्य प्रदेश में सैलानियों और यात्रियों को पतली सड़कों और ट्रैफिक की समस्या से निजात पाने में आसानी होने वाली है। उज्जैन में 2016 में हुए महाकुंभ सिंहस्थ मेले के दौरान टू-व्हीलर टैक्सी का सफल एक्सपेरिमेंट किया गया था, अब ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी मध्य प्रदेश में जल्द ही बाइक टैक्सी की शुरुआत करने वाली है। इन बाइक्स को सिंहस्थ मेले में चलने दिया गया था जिससे कोई परेशानी भी नहीं हुई थी और कई सारे लोगों को समय पर अपने स्थान पर पहुंचाया गया था। मध्य प्रदेश के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने PTI को बताया कि, अगले महीने से मध्यप्रदेश में बाइक टैक्सी की शुरुआत की जाएगी जो ऐप बेस्ड सर्विस होगी।
शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि, "सिंहस्थ 2016 के दौरान तीन महीने के लिए बाइक टैक्सी को टेंपरेरी परमिट दिया गया था। इसके बाद इस बाइक टैक्सी को लेकर ड्राफ्ट पॉलिसी तैयार की गई जिसमें दावे और आपत्ति की बात कही गई थी। इस प्रक्रिया को अब पूरा कर लिया गया है। पॉलिसी को राज्य सरकार के स्तर पर तैयार कर लिया गया है और मई 2018 में राज्य सरकार द्वारा इसे रिलीज किया जाएगा।" फिलहाल राज्य सरकार ने इस टैक्सी की जिम्मेदारी इंदौर की एक कंपनी को सौंप रखा है, पॉलिसी रिलीज होने के बाद बाइक टैक्सी का लायसेंस पाना काफी आसान काम बन जाएगा।
सुरक्षा पैमानों को ध्यान में रखते हुए बाइक टैक्सी में ही सवारी यात्री के लिए दूसरा हैलमेट दिया जाएगा। सुरक्षा पैमानों पर और वैरिफिकेशन होने के बाद बाइक टैक्सी का लायसेंस दिया जाएगा। इस सर्विस को शुरू करने के लिए ऑपरेटर या कंपनी के पास कम से कम 25 बाइक टैक्सी बाजार में उतारने की क्षमता होना अनिवार्य है। इस ऐप में बाइक टैक्सी चलाने वाले की फोटो और जानकारी आपके मोबाइप पर होगी, इसके साथ ही इसका भाड़ा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा पहले से आपको बता दिया जाएगा। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से जीपीएस द्वारा आप इस बाइक के मूवमेंट की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।
Created On :   2 May 2018 8:59 AM IST