TVS ने लॉन्च किया Apache RTR 200 का रेस एडिशन, जानें कीमत और खूबियां

TVS Apache RTR 200 Race Edition 2.0 Launched At Rupees 95,185.
TVS ने लॉन्च किया Apache RTR 200 का रेस एडिशन, जानें कीमत और खूबियां
TVS ने लॉन्च किया Apache RTR 200 का रेस एडिशन, जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। TVS मोटर कंपनी ने भारत में अपनी बाइक Apache RTR 200 4V का रेस एडिशन 2.0 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक में एंटी-रिवर्स  टॉर्क स्लिपर क्लच के साथ कुछ रेस से प्रभावित ग्राफिक्स और फ्लाय-स्क्रीन दिए हैं। इसे देखकर लग रहा है कि TVS अब मार्केट पर पकड़ मजबूत कर रही है। कंपनी ने तीन महीने पहले ही Apache RR 310 लॉन्च की थी जिसे लोगों ने काफी सराहा, उसके बाद कंपनी ने अपनी 125 सीसी स्कूटर एनटॉर्क लॉन्च की जो स्टाइलिश और बेहतर फीचर्स से लैस स्कूटर है। कंपनी सिर्फ इस लॉन्च पर ही नहीं रुकने वाली, 14 मार्च को कंपनी एम और नई मोटरसाइकल लॉन्च करने की तैयारियां पूरी कर चुकी है और माना जा रहा है कि यह और कोई नहीं TVS की अपाचे RTR 160 ही होगी।

 

 

अपाचे RTR 200 4V अपनी तरह की पहली मोटरसाइकल है जिसमें स्लिपर क्लच दिया जा रहा है जिसे TVS ने एंटी-रिवर्स टॉर्क यूनिट का नाम दिया है। इस क्लच दबाने में लगने वाले बल को लगभग 22 प्रतिशत तक कम कर देता है और इससे बाइक गियर्स को बहुत आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है। गियर शिफ्ट करते वक्त लगने वाले झटके को भी स्लिपर क्लच कम कर देता है। TVS को विश्वास है कि जितने भी ग्राहक/चालक इस बाइक को रेसट्रैक पर चलाएंगे तो निश्चित ही उन्हें बेहतर लैप टाइमिंग मिलेगी।

 

Image result for TVS Apache RTR 200 Race Edition 2.0

 

TVS मोटर कंपनी ने इस बाइक के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया है और 197.5 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन ही बाइक में लगा है। बाइक के कार्बोरेटेड वेरिएंट का इंजन 20.21 bhp पावर, वहीं इसके EFI वेरिएंट में लगा इंजन 20.71 bhp पावर जनरेट करने वाला है। दोनों ही इंजन 18.1 Nm पीक टॉर्क जनरेट करते हैं। TVS ने अपाचे RTR 200 4V के स्लिपर क्लच कार्बोरेटेड वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 95,185 रुपए है। बाइक के EFI इंजन की एक्सशोरूम कीमत 1,07,885 रुपए है, वहीं इसके स्लिपर क्लच कार्बोरेटर और ABS के साथ इसकी एक्सशोरूम कीमत बढ़कर 1,08,985 रुपये हो जाती है। TVS ने बताया कि बाइक के EFI और ABS वर्जन चुनिंदा डीलरशिप पर ही मिलेंगे। 

Created On :   8 March 2018 10:28 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story