टीवीएस रेडिऑन 2022 इन बदलावों के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत

TVS Radeon 2022 launched with these changes, know price
टीवीएस रेडिऑन 2022 इन बदलावों के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत
मोटरसाइकिल टीवीएस रेडिऑन 2022 इन बदलावों के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने अपनी एंट्री लेवल बाइक रेडिऑन का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में कई अपडेट दिए गए हैं। हालांकि इसकी डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने Radeon 2022 को नए डुअल टोन रेड कलर और ब्लैक के साथ डुअल टोन ब्लू और ब्लैक, मेटल ब्लैक, रॉयल पर्पल कलर में पेश किया है। 

बात करें कीमत की तो इस बाइक को 4 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत अलग अलग हैं। इसके एलसीडी क्लस्टर के साथ सिंगल-टोन ड्रम वेरिएंट की कीमत 59,925 रुपए है। वहीं एलसीडी क्लस्टर और इंटेलिगो फ़ंक्शन के साथ डुअल-टोन डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 71,966 रुपए है। 

इंजन, पावर और फीचर्स
TVS Radeon 2022 में 109.7 cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड BSVI se इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.08 बीएचपी और 8.7nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 
चार-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। 

नई TVS Radeon में रिवर्स एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो इसके डिस्प्ले पर टाइम, एवरेज स्पीड, जैसी डिटेल्स उपलब्ध कराता है। आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने इस बाइक में स्टार्ट स्टॉप तकनीक भी दी है, जिसे इंटेलिगो कहा गया है। यह तनीक हीरो मोटरसाइकिल की स्प्लेंडर सहित अन्य बाइक में भी देखने को मिलती है। 

Created On :   2 July 2022 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story