TVS Scooty Pep Plus दो नए कलर में लॉन्च, जानें कीमत

TVS Scooty Pep Plus launched in two new colors, know price
TVS Scooty Pep Plus दो नए कलर में लॉन्च, जानें कीमत
TVS Scooty Pep Plus दो नए कलर में लॉन्च, जानें कीमत
हाईलाइट
  • TVS Scooty Pep Plus ने अपने 25 साल पूरे किए
  • नए कलर्स वाली Pep Plus की कीमत 44
  • 764 रुपए
  • स्टैंडर्ड कलर वाले मॉडल से 1
  • 500 रुपए ज्यादा है कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। TVS ने अपने पॉपुलर स्कूटर Scooty Pep Plus को 2 नए कलर में लॉन्च किया है। इनमें कोरल मैट और ऐक्वा मैट शामिल है। दरअसल TVS Scooty Pep Plus ने अपने  25 साल पूरे कर लिए हैं, इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने इस स्कूटर को दो नए कलर में लॉन्च किया है। 

कीमत
बात करें कीमत की तो इसकी कीमत 44,764 रुपए रखी है। देखा जाए ते यह कीमत स्टैंडर्ड कलर वाले मॉडल से करीब 1,500 रुपए ज्यादा है।

कलर्स
इस स्कूटर में नए कलर के अलावा 3D एम्ब्लेम, ग्राफिक्स और टेस्चर्ड सीट शामिल हैं। नए कलर में आने के बाद अब Scooty Pep Plus कुल 9 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इनमें रेड, ग्लिटरी गोल्ड, नीरो ब्राउन, फ्रॉस्टेड ब्लैक, नीरो ब्लू, पर्पल और प्रिंसेस पिंक शामिल हैं। स्कूटी पेप प्लस में USB पोर्ट, साइड-स्टैंडर्ड अलार्म और ग्लव बॉक्स जैसे फीचर्स हैं।

इंजन
कंपनी ने मैट एडिशन स्कूटी में मैकेनिकली तौर पर कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें 87.8cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 4.9hp का पावर और 5.8 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 

Created On :   24 Sept 2019 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story