2 घंटे चार्ज करने के बाद 80 km का सफर कराएगा 'FLOW', यूनीक फीचर्स से है लैस

twenty two motors unveiled  first ever electric scooter  flow
2 घंटे चार्ज करने के बाद 80 km का सफर कराएगा 'FLOW', यूनीक फीचर्स से है लैस
2 घंटे चार्ज करने के बाद 80 km का सफर कराएगा 'FLOW', यूनीक फीचर्स से है लैस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । Twenty Two Motors नाम की स्टार्टअप कंपनी ने ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है जिसकी अधिकतम स्पीड 60 किमी प्रति घंटा की है। "Flow" नाम का यह प्रोडक्ट एक कॉन्सेप्ट स्कूटर है। कंपनी ने बताया की इसका प्रोडक्शन जल्द ही शुरू हो जाएगा। LED लाइट से घिरा गोल हेडलैंप काफी आकर्षक दिखाई देता है। स्कूटर में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो यूनीक हैं।

 

Image result for twenty two motors unveiled flow electric scooter concept

स्कूटर में रिवर्स गियर, क्रूज कंट्रोल, एलसीडी डिस्प्ले, काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम और एलईडी लाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने मोबाइल ऐप की सुविधा भी दी है जिसके जरिए स्कूटर को ना सिर्फ ट्रैक किया जा सकेगा, बल्कि स्कूटर की समस्या को भी चेक किया जा सकेगा।

 

Image result for twenty two motors unveiled flow electric scooter concept

ये हैं स्कूटर के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो "फ्लो" इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2100 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 90 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। स्कूटर में 85 किग्रा का वजन है और यह 150 किग्रा तक का वजन आसानी से खींच सकता है। इस स्कूटर की अधिकतम स्पीड 60 किमी प्रति घंटा की है और एक बार फुल चार्ज होकर यह 80 किमी तक का सफर कर सकता है। इतना ही नहीं, स्कूटर की बैटरी दो घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। 

Image result for twenty two motors unveiled flow electric scooter concept

 

स्कूटर के फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें मोबाइल चार्जिंग सॉकेट और सीट के नीचे स्टोरेज भी दी गई है, जिसमें दो हेलमेट आराम से आ सकते हैं। कंपनी ने बताया कि इस स्कूटर को 2018 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा। स्कूटर की कीमत 65 से 70 हजार रुपए तक हो सकती है। .

Created On :   3 Nov 2017 11:52 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story