रॉन्ग साइड व्हीकल चलाने वालों को मजा चखाएगा ये टायर किलर

Tyre killers installed in Pune to stop wrong side driving or riding.
रॉन्ग साइड व्हीकल चलाने वालों को मजा चखाएगा ये टायर किलर
रॉन्ग साइड व्हीकल चलाने वालों को मजा चखाएगा ये टायर किलर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बायपास पर वाहन चलाते समय या फिर लंबे यू-टर्न से बचने के लिए अमूमन लोग कुछ दूरी तक गलत या विपरीत दिशा में वाहन चलाते हैं। ऐसे  चालकों के लिए वार्निंग समझिए जो पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद या फिर नेशनल हाइवे पर वाहन चलाते हैं। आपने भी ऐसे कई बेवकूफ ड्राइवारों को देखा होगा जो सभी वाहनों से विपरीत दिशा में कार लेकर आपकी ओर बढ़ रहे होते हैं, ऐसा करना हर वक्त बेहद खतरनाक है चाहे वह दिन हो या रात हो, बारिश का समय हो या कोहरे का। लेकिन अब नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे ड्राइवरों पर लगाम कसने का बंदोबस्त किया जा चुका है। पुणे में ऐसे ही ड्राइवरों की अकल ठिकाने लाने के लिए सड़कों पर ऐसा कुछ लगाया गया है जो अपने नाम पर एकदम खरा उतरता है... टायर किलर।

 

Image result for tyre killer pune

 

टायर किलर स्पीड ब्रेकर नुमा ऐसा यंत्र है जिससे सही दिशा में गुजरने पर कार के टायर पर कोई असर नहीं होता। लेकिन जब वाहन विपरीत दिशा या रॉन्ग साइड में चलाया जा रहा हो तब इसके ऊपर से गुजरने पर आपकी कार या बाइक के टायरों का बुरा हाल होना निश्चित है। फोटोज पर नजर डालते ही आपको यह तो समझ में आ ही गया होगा कि ये स्पीड ब्रेकर जैसे दिखने वाले टायर किलर्स किस तरह काम करते होंगे। टायर किलर का एक भाग कार के टायर को सपोर्ट देने के लिए रैम्प जैसा बनाया गया है, वहीं इसका दूसरा सिरा नुकीला है जिससे रॉन्ग साइड से आ रहे वाहन के टायरों को काफी नुकसान पहुंचने वाला है।

 


 

इन टायर किलर्स के ऊपर से रॉन्ग साइड वाहन गुजारने के बाद आपकी जेब पर काफी सारा भार आ सकता है। टायर किलर टायर को सिर्फ नुकसान ही नहीं पहुंचाता, बल्की कार के टायरों में इसने सारे कट मारता है कि इसे बदलने के अलावा कोई बिकल्प नहीं बचता और टायर दोबारा इस्तेमाल करने लायक नहीं रह जाता। ऐसे ड्राइवरों से निजात पाने के लिए पुणे में सटीक कदम उठाया गया है और हम इस फैसले का समर्थन करते हैं। हमारा मानना है कि ये उन ड्राइवरों के लिए चुनौती नहीं बल्की सबक बनकर उनके दिमाग में बैठ जाएगा। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन इसीलिए भी जरूरी है क्योंकि ये न सिर्फ आपकी जान सुरक्षित रखते हैं, दूसरों की जान भी बचाते हैं।

 

Created On :   31 March 2018 10:15 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story