Auto Expo में देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लाएगी ये कंपनी

UM Motorcycles showcase New Electric Cruiser bike in auto expo.
Auto Expo में देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लाएगी ये कंपनी
Auto Expo में देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लाएगी ये कंपनी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। UM Motorcycles ने 9 फरवरी से शुरू हो रहे 2018 Auto Expo के लिए अपने प्लान्स की घोषणा कर दी है। अमरीकी कंपनी  UM Motorcycles ऑटो एक्सपो में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक पेश करेगी। और ये संभवत: देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक होगी। कंपनी का कहना है कि वो एक नयी 230 सीसी किफायती क्रूजर प्रदर्शित करेगी और हाल ही में इसे इंडिया में टेस्टिंग करते हुए भी देखा गया है। हालांकि UM ने अभी तक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कोई डिटेल्स रिवील नहीं की है। कंपनी ने कहा है की इलेक्ट्रिक बाइक में गियर्स होंगे और वो लिक्विड-कूल्ड होगी। ये पहली बार होगा जब UM अपनी इलेक्ट्रिक बाइक प्रदर्शित करेगी।

अनाउंसमेंट के दौरान UM-Lohia Two Wheelers private limited के CEO Rajeev Mishra ने कहा कि ब्रांड Auto Expo 2018 का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्सुक है। वो दुनिया के पहले इलेक्ट्रिक, गियर वाले, हाई-स्पीड क्रूजर को प्रदर्शित करने को लेकर काफी खुश हैं और UM ने अपने विजिटर्स के लिए एक सरप्राइज भी प्लान कर रहे हैं।

UM एक किफायती क्रूजर पर भी काम कर रही है जो इस इवेंट के दौरान प्रदर्शित होगी। इस बाइक को दिल्ली के ओखला में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इसका नाम Renegade Duty 230 है। बाइक में 230 सीसी इंजन लगा होगा जो फिलहाल इस्तेमाल में लाये जा रहे 280 सीसी इंजन के मुकाबले सस्ता और चलाने में ज्यादा किफायती होगा।इस बाइक की शुरूआती कीमत 1.2 लाख रुपये के आसपास होनी चाहिए। तभी ये बाइक Bajaj Avenger 220 जैसी गाड़ियों से टक्कर ले पायेगी।

इस बाइक में स्ट्रेट राइडिंग पोजीशन, फ्लैट हैंडलबार, क्लासिक रेट्रो डिजाइन और शॉक अब्सौर्बर के किनारे में LED लैंप लगे होंगे।  इस बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक सेटअप होगा जो इसकी कीमत कम रखेगा।

Created On :   4 Feb 2018 10:53 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story