Triumph- Ducati सहित इन बाइक्स पर मिल रहा 1 लाख तक का डिस्काउंट

Up to 1 Lakh discounts on these bikes including Triumph-Ducati
Triumph- Ducati सहित इन बाइक्स पर मिल रहा 1 लाख तक का डिस्काउंट
Triumph- Ducati सहित इन बाइक्स पर मिल रहा 1 लाख तक का डिस्काउंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाई स्पीड बाइक्स के शौकीनों की कमी नहीं है। ये बाइक्स हर किसी को पसंद आती हैं, यदि आप भी इन बाइक्स को खरीदना चाहते हैं, तो यह समय आपके लिए फायदेमंद है। दरअसल इन दिनों Triumph, Harley Davidson, BMW और Ducati जैसी शानदार बाइक्स पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। हम यहां आपको ऐसी ही बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर 1.5 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही है। हालांकि यह डीलर्स पर निर्भर है इसलिए इनके डिस्काउंट में बदलाव हो सकता है...

Triumph 
Triumph की बाइक्स पर 1.5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनमें फ्री एक्सेसरीज या 80,000 रुपए का कैशबैक शामिल है।  यह ऑफर बेंगलुरु के कुछ डीलर्स की ओर से दिया जा रहा है। फ्री एक्सेसरीज में एग्जॉस्ट सिस्टम, ऑप्शनल सीट आदि शामिल हैं।

Ducati
Ducati के बेंगलुरु डीलर्स पर 70 हजार रुपए तक की बचत डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट Ducati Multistrada 1200 Enduro पर दिया जा रहा है। 

Cleveland
Cleveland कंपनी अपनी CycleWerks पर 38,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। हालांकि यह डिस्काउंट शुरूआती 200 कस्टमर्स को मिलेगा।

BMW
फ्री इंश्योरेंस, कैश डिस्काउंट्स से लो इंटरेस्ट रेट्स तक बेस्ट ऑफर तक BMW बाइक्स पर दिया जा रहा है। BMW Motorrad डीलर्स की द्वारा ये ऑफर्स G 310 R और G 310 GS पर दिए जा रहे हैं। इन पर आपको 70 हजार रुपए तक का लाभ दिया जाएगा। 

Harley Davidson
Harley Davidson की Street 750 और Street Rod 750 पर डीलर्स की ओर से भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन बाइक्स पर 1 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही है।
 

Created On :   21 Dec 2018 11:49 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story