Volkswagen ने टीज की Atlas के 5-सीटर मॉडल की फोटो, जानें कैसी है नई कार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फोक्सवेगन जल्द ही अपनी बिल्कुल नई 5-सीटर कार लॉन्च करने वाली है जो कंपनी की SUV एटलस का छोटा रूप है। यह कार जल्द शुरू होने वाले न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो 2018 में 28 मार्च को शोकेस की जाएगी। फोक्सवेगन ने हाल ही में इस कॉन्सेप्ट कार की टीजर इमेज जारी की है जो प्रोडक्शन के करीब है और यूनाइटेड स्टेट्स के बाजार के लिए खासतौर पर बनाई गई है। यह 5-सीटर SUV कूप जैसी छत के साथ आती है और दिखने में यह एटलस जैसी ही है। फोक्सवेगन का कहना है कि इस SUV की मांग लगातार बढ़ रही है, ऐसे में यह कंपनी की प्रगति में बड़ा योगदान निभा सकती है। फोक्सवेगन की बिकने वाली हर 7 कारों में से 1 SUV दुनियाभर में बेची जाती है और कंपनी का अपने कार लाइन अप में 2020 तक 19 नई SUV बाजार में लाने का प्लान है।
पिछले साल लॉन्च हुई फोक्सवेगन एटलस कंपनी के लिए एक बड़ा उदाहरण है जिसकी अबतक 36,000 से भी ज्यादा यूनिट बेची जा चुकी है। यूनाइटेड स्टेट्स में फोक्सवेगन के SUV मार्केट में 50 प्रतिशत से ज्यादा शेयर्स हैं जिसमें एटलस SUV ने भी भागीदारी निभाई है। फोक्सवेगन अमेरिका के प्रेसिडेंट और सीईओ हाइनरिक वोएकेन ने बताया कि, "एटलस फोक्सवेगन को ताकतवर बना रही है, और हम इस SUV लाइन-अप में 5-सीटर ऑप्शन उपलब्ध कराते हुए बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं।" फुल साइज एटलस की तरह 5-सीटर SUV को भी कंपनी के प्रचलित एमक्यूबी प्लैटफॉर्म पर बनाया है। समान प्लैटफॉर्म के साथ इस कार की अंडरपिनिंग भी कंपनी की बाकी SUV से ली गई हैं जिनमें फोक्सवेगन टिगुआन शामिल है।
टीजर इमेज के आधार पर डिजाइन और स्टाइल के मामले में यह कार एटलस जैसी ही है और इसमें चौड़ी ग्रिल, चौकोर हैडलाइट्स के साथ मजबूत बंपर दिया है। फिलहाल इंजन के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन यह साफ कर दिया है कि नई SUV का इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, 4 मोशन ऑल-व्हील ड्राइव और आरामदायक सस्पेंशन दिए हैं। नई SUV में ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और एडवांस तकनीक दी गई है जिसमें ऐक्टिव इंफो डिस्प्ले, एडापिटव क्रूज़ कंट्रोल, टकराव की वार्निंग और इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, ऑटोमैटिक पोस्ट-कोलिसन ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, लेन कीपिंग सिस्टम और पार्किंग स्टीयरिंग असिस्टेंस जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Created On :   23 March 2018 9:30 AM IST