Volkswagen Polo का Highline Plus मॉडल लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Volkswagen ने Highline Plus के नाम से अपने Polo हैचबैक का टॉप-एंड वैरिएंट लॉन्च किया है। इस वैरिएंट की फीचर्स Vento से मिलते जुलते हैं, लेकिन इसमें एलइडी हेडलैंप नहीं है। ये कार पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, लेकिन इसमें GT वाले स्पेक्स नहीं हैं। वहींं वैरिएंट में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। इसके पेट्रोल वैरिएंट में नैचुरली अस्पिरेटेड 1.2-लीटर 3-सिलिंडर इंजन लगा है। और ये 75 बीएचपी और 110 एनएम का आउटपुट देता है। इसका डीजल इंजन टर्बोचार्ज्ड है और 89 बीएचपी और 230 एनएम के आउटपुट के साथ काफी ज्यादा पावरफुल है।
दोनों ही वैरिएंट हैचबैक के Highline वैरिएंट से लगभग 24,000 रुपये ज्यादा महंगे हैं। जहां पेट्रोल Highline Plus की कीमत 7.24 लाख रुपये है, वहीं डीजल की कीमत 8.78 लाख रुपये है। इन टॉप एंड Polo पर अतिरिक्त फीचर्स के नाम पर आर्ट लेदर सीट्स, काले-ग्रे रंग का इंटीरियर कलर स्कीम, चौड़े 195/55 सेक्शन टायर वाले 16-इंच के अलॉय टायर्स, बारिश सेंस करने वाले वाइपर, फ्रंट आर्म रेस्ट्स, रियर एसी वेंट, और Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट वाला 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। वहीं ट्विन-एयरबैग और ABS एवं EBD स्टैण्डर्ड हैं।
GT बैज के तहत Volkswagen अपने Polo के और भी ताकतवर वैरिएंट बेचती है और Polo GT TSI में 1.2-लीटर 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है जो 104 बीएचपी और 175 एनएम उत्पन्न करता है, और इसका साथ निभाता है 7-स्पीड ट्विन क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स। डीजल इंजन वही 1.5-लीटर यूनिट है लेकिन इसकी ट्यूनिंग अच्छी है और ये 104 बीएचपी और 250 एनएम उत्पन्न करता है। और इस इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड है। इन वैरिएंट की कीमत ज्यादा है और GT TSI की कीमत 9.2 लाख रुपये और GT TDI की कीमत 9.34 लाख रूपए है। अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स में GT TSI में हिल-होल्ड और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम है क्योंकि ये DSG गियरबॉक्स के साथ होते हैं। फिलहाल Volkswagen का प्लान है कि इंडिया में वो अभी की Polo जनरेशन को कम से कम 3 साल के लिए प्रोडक्शन में रखे।
Created On :   24 Dec 2017 8:43 AM IST