Auto Expo में लॉन्च होगी नई Swift, जानें कितना होगा वेटिंग पीरियड

Waiting Period For New Maruti Suzuki Swift Stands 6 To 8 Weeks.
Auto Expo में लॉन्च होगी नई Swift, जानें कितना होगा वेटिंग पीरियड
Auto Expo में लॉन्च होगी नई Swift, जानें कितना होगा वेटिंग पीरियड

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली।  Maruti Suzuki भारतीयों का चहेता कार ब्रांड है। जल्द ही कंपनी भारत में अपने ग्राहकों के लिए नई जनरेशन स्विफ्ट लॉन्च करने वाली है। Swift  कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है और मारुति इसे ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च करने वाली है। आपको पहले ही बता चुके हैं कि इस कार की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस न्यू-जेन स्विफ्ट को डीलरशिप पर भेजना भी शुरू कर दिया है। खबरों के मुताबिक लॉन्च से पहले ही इस कार के लिए 6-8 हफ्ते का वेटिंग पीरियड दिया जाने लगा है। अगर आप नई जनरेशन स्विफ्ट बुक करना चाहते हैं तो 11,000 रुपए टोकन मनी देकर कर सकते हैं, लेकिन आपको कार का मालिक बनने के लिए 6-8 हफ्तों का समय लग सकता है।

 

Image result for The New Maruti Suzuki Swift

 

मारुति सुज़ुकी ने इस कार को बेहतरीन लुक के साथ ही हाईटैक फीचर्स से लैस किया है, ऐसे में कंपनी बाजार में हैचबैक सैगमेंट की डीजल और पेट्रोल वेरिएंट कारों के लिए तगड़ा मुकाबला देने वाली है। इस कार के लॉन्च का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था और अब ऑटो एक्सपो में कंपनी इस कार को लॉन्च करने वाली है। फीचर्स की बात करें तो मारुति सुज़ुकी न्यू-जेन स्विफ्ट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, प्रोजैक्टर हैडलैंप्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और डायमंड कट अलॉय व्हील्स शामिल हैं। सुरक्षा के पैमाने पर भी कार काफी बेहतर बनाई गई है जिसमें डुअल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलैक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन और आईसोफिक्स बच्चों की सीट दी गई है। 

 

Related image

 

इंजन की बात करें तो मारुति सुज़ुकी ने नई जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक में 1.2-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 82 bhp पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार में 1.3-लीटर डीजल इंजन दिया है जो 74 bhp पावर और 190 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। मारुति ने इस कार के दोनों इंजन को स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है। नई स्विफ्ट के मिड-लेवल वेरिएंट वी और जेड के इंजन को कंपनी ने 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है। 

Created On :   27 Jan 2018 10:47 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story