स्वर्ग की दहलीज पर पहुंची Range Rover, Video में देखें कारनामा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Land Rover हमेशा ही अपनी कारों को लेकर नए-नए पैंतरे अपनाती है। और...बात जब कार को दुनिया के सामने पेश करने की हो तो निश्चित तौर पर कंपनी कोई ना कोई अलग तरीका निकालती है जो एकदम अनोखा होता है। जब Range Rover ने तय किया था कि वह अपनी SUV को चीन के मशहूर स्वर्ग का द्वार कहे जाने वाले स्थान की हजार से भी ज्यादा सीढ़ियां चढ़ाकर उसे टॉप पर पहुंचाएगी। तब ये माना जा रहा था कि Land Rover इस कारनामे को पूरा नहीं कर सकेगी। "हैवन्स गेट" कही जाने वाली इस जगह की परिस्थिति उन लोगों को पता नहीं होगी जो इस जगह के बारे में नहीं जानते। बता दें कि हैवन्स गेट चीन के हुनान प्रांत में स्थित है जहां लैंड रोवर की टीम ने इस कारनामे को अंजाम दिया।
Land Rover का प्लान था कि SUV को पहाड़ों पर बनी सीढ़ीदार सड़क के 99 पड़ावों को पार किया जाएगा जिसमें 999 सीढ़िया शामिल हैं। यह चढ़ाई 45 डिग्री एंगल में थी और सांस रोक देने वाले इस कारनामे को कर दिखाया है कंपनी की बिल्कुल नई SUV Range Rover Sport P400e ने। यह कंपनी की बिल्कुल नई और अबतक की पहली प्लग-इन हाईब्रिड SUV है जो कुल 295 bhp पावर जनरेट करने की क्षमता रखती है। कंपनी ने नई SUV में 2.0-लीटर का इंजन लगाया है जो 85 kW इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है और कुल मिलाकर 394 bhp पावर और 640 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार में इंटैलिजेंट टेरेन रिस्पॉन्स सिस्टम लगाया गया है जिससे चढ़ाई पर कार चलाते वक्त आसानी होती है।
यह चुनौती शुरू हुई ड्रैगन रोड कही जानें वाली इन खतरनाक सीढ़ीनुमा रोड से जो 11.3 किमी तक ऊंची है। इस सड़क पर कार चलाने में वहां के स्थानीय ड्राइवर भी रफ्तार कम रखते हैं क्योंकि यहां छोटी सी चूक भी जान लेने के लिए काफी है, ऐसे में इस चुनौती को पूरा करने वाले हो पिन टंग ने इस बेहद खतरनाक सड़क पर 160 किमी/घंटा की रफ्तार से SUV दौड़ाई और हैवन्स गेट तक चढ़ाई करने में टंग को 22 मिनट 41 सेकंड का समय लगा। हालांकि इसमें प्रोफेशनल ड्राइवर टंग की काबीलियत भी साफ दिखाई देती है, लेकिन इस कार में भी कंपनी ने हमेशा की तरह इतनी जान फूंक दी है कि ये किसी भी सड़क पर चलाने के लिए बिल्कुल सही विकल्प है।
Created On :   15 Feb 2018 10:33 AM IST