दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट, कीमत जानकर 'अंबानी' भी हो जाएंगे परेशान

दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट, कीमत जानकर 'अंबानी' भी हो जाएंगे परेशान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया में अगर कोई व्यक्ति 1 लाख या 5 लाख की नंबरप्लेट खरीदे तो उसे बड़ी बात समझा जाता है। अपनी कार में बेहतरीन नंबर वाली प्लेट के लिए कई लोग इससे भी ज्यादा कीमत खर्च करते हैं। लेकिन जब विदेशों में कार की VIP नंबरप्लेट की बात आती है तो यह रकम इतनी हो जाती है जितना हम खर्चने का सोच भी नहीं सकते। यूनाइटेड किंगडम में आधिकारिक रूप से ‘F1’ नंबर को बेचने के लिए पेश किया गया है जिसकी कीमत 132 करोड़ रुपये रखी गई है। F1 नंबर अब शान की बात हो चुका है और इसे मर्सडीज-मैक्लेरेन एसएलआर, कस्टम रेन्ज रोवर और बुगाटी वेरॉन जैसी कारों पर लगाया गया है। इससे पहले 2008 में ये नंबर प्लेट 4 करोड़ रुपये की बिकी थी जो 1904 से ऐक्सेस सिटी काउंसिल के मालिकाना हक में थी।
 

 

F1 नंबर की इस प्लेट के फिलहाल मालिकाना हक रखने वाले अफजल खान कारों को कस्टमाइज करने की स्पेशलाइज्ड फर्म खान डिजाइन के मालिक हैं। फॉर्मुला वन का छोटा नाम F1 होता है और यूनाइटेड किंगडम के साथ दुनियाभर में इस नंबर को काफी पसंद किया जाता है। इसके साथ ही इसके इतने महंगे होने का कारण इसका सिर्फ 2 अंकों में होना है। अगर ये बिक जाती है तो ये दुनिया की सबसे महंगे दाम पर बिकने वाली नंबरप्लेट हो जाएगी। अबतक यह रिकॉर्ड दुबई में बिकी D5 प्लेट के नाम दर्ज है जो 67 करोड़ रुपये में बिकी थी और इसके खरीददार भारत के बलविंदर साहनी हैं।

 

most expensive number plate in the world

 

इस सबके बाद भी भारत में कस्टमाइज नंबरप्लेट का कोई प्रावधान नहीं है, यहां आप सीधे आरटीओ से स्पेशल नंबर वाली कोई भी प्लेट खरीद सकते हैं। दुपहिया वाहनों के लिए 5,000-50,000 रुपये में रेन्ज में नंबर उपलब्ध हैं, वहीं चार पहिया वाहनों के लिए ये रेन्ज 15,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक है। अगर दो खरीददार अधिकतम राशी देने के लिए तैयार हैं तो ऐसी स्थिति में बोली लगाई जाती है। हमें लगता है कि सभी देशों की तरह भारत में भी कस्टमाइज नंबर्स दिए जाने चाहिए जिसमें F1 जैसे ही अल्फान्यूमैरिक नंबर्स दिए जाने चाहिए जैसा कि विदेशों में लंबे समय से किया जा रहा है।
 

Created On :   11 April 2018 9:33 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story