Xiaomi Mi Mix 2 की कीमत में फिर हुई कटौती
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi Mi Mix 2 पिछले साल आया था, जिसमें कंपनी ने बेज़ल रहित डिस्प्ले दिया था। एक बार फिर यह हैंडसेट की कीमत में कटौती हुई है। Xiaomi Mi Mix 2 अक्टूबर 2017 में लॉन्च हुआ था। यह सिंगल वेरिएंट में 35,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। लेटेस्ट प्राइस कट के बाद हैंडसेट को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ध्यान रहे, यह पर्मानेंट प्राइस कट है और मी.कॉम, मी होम और आधिकारिक पार्टनर जैसे फ्लिपकार्ट पर यह प्रभावी रहेगी।
बता दें कि इसी साल जनवरी में Xiaomi Mi Mix 2 की कीमत 3,000 रुपये कम की गई थी। तब यह 32,999 रुपये में मिल रहा था। नई कीमत में 3,000 रुपये की और छूट यूज़र को मिली है, जिससे कई प्रतिद्वंदियों की तुलना में यह सस्ता हो गया है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने यह ऐलान एक फोरम के ज़रिए किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी Xiaomi Mi Mix 2S के "भारत में लॉन्च" पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
Xiaomi Mi MIX 2 के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम Xiaomi Mi MIX 2 में 5.99 इंच का क्वाडएचडी (1440x2880 पिक्सल) 18:9 डिस्प्ले है। इसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स386 सेंसर मौज़ूद है। यह चार एक्सिस वाले ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जो फेश्यिल रिकॉग्निशन के साथ आता है। स्टोरेज बढ़ाई नहीं जा सकती। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वी5.0 और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं।
Xiaomi Mi MIX 2 का डाइमेंशन 151.8x75.5x7.7 मिलीमीटर है और वज़न 185 ग्राम। बैटरी 3400 एमएएच की है। आपको एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और अल्ट्रासॉनिक प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलेंगे।
Created On :   21 May 2018 11:00 AM IST