Yamaha Fascino 125 FI BS6 इंजन के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Yamaha Fascino 125 FI launched with BS6 engine, know price and features
Yamaha Fascino 125 FI BS6 इंजन के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Yamaha Fascino 125 FI BS6 इंजन के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Yamaha ने अपने दो नए स्कूटर्स को भारत में लॉन्च किया है। इनमें से एक है, Yamaha Fascino 125 FI, जो कि BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 66,430 रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है, जो 69, 930 रुपए तक जाती है। इसके अलावा कंपनी ने BS6 इंजन वाली बाइक MT15 भी पेश की। 

ब्रकिंग सिस्टम
इस स्कूटर के फ्रंट में 190 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक या डिस्क ब्रेक चुनने को मिलता है। इसके रियर में आपको ड्रम ब्रेक मिलता है। सुरक्षा के लिए इसमें यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम या CBS फीचर दिया गया है।

जबकि सस्पेंशन के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में यूनिट स्विंग सस्पेंशन दिया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें साइड-स्टैंड कट ऑफ स्विच, मल्टी फंक्शन की, फोल्टेबल हुक और USB चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और पावर
नए Yamaha Fascino 125 FI में BS-6 नॉर्म्स वाला नया 125cc का ब्लू कोर सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है। यह इंजन 6500 rpm पर 8.2 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 rpm पर 9.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन V-बेल्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

माइलेज
कंपनी का दावा है कि Yamaha Fascino 125 FI स्कूटर 58 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

इनसे होगा मुकाबला
यह कंपनी की 125cc सेगमेंट में पहली स्कूटर है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Honda Grazia, Honda Activa 125, Suzuki Access और TVS NTorq 125 से होगा। 


 

Created On :   20 Dec 2019 9:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story