ABS के साथ भारत में लॉन्च हुई Yamaha FZ-25 और Fazer 25, जानें कीमत

Yamaha FZ25 and Fazer 25 Launch in India with ABS, Know price
ABS के साथ भारत में लॉन्च हुई Yamaha FZ-25 और Fazer 25, जानें कीमत
ABS के साथ भारत में लॉन्च हुई Yamaha FZ-25 और Fazer 25, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दमदार स्टाइल और बेहतर पावर वाली बाइक्स युवाओं को खूब पसंद आती हैं। ऐसे में कंपनियां अपनी बाइक्स को लेटेस्ट फीचर्स के साथ आकर्षक बनाने पर काम कर रही हैं। फिलहाल कंपनियों का फोकस सुरक्षा पर है, बता दें कि अप्रैल 2019 से भारत में रोड सेफ्टी को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 125 cc या इससे अधिक पावर वाली गाड़ियों में ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) लगााना अनिवार्य है। इसी को देखते हुए कंपनियां अपनी बाइक्स को इस सुविधा से लैस कर रही हैं। फिलहाल जापानी कंपनी Yamaha ने अपनी दो पॉप्युलर बाइक्स FZ25 और Fazer 25 का ABS वर्जन लॉन्च कर दिया। 

कीमत
इन दोनों बाइक्स को ड्यूल चैनल ABS से लैस किया गया है। बात करें कीमत की तो ABS के साथ पेश किए जाने के बाद दोनों बाइक्स की कीमत में इजाफा हुआ है। इनमें Yamaha FZ25 ABS की कीमत 1.33 लाख और Yamaha Fazer 25 ABS की कीमत 1.43 लाख रुपए रखी गई है। नॉन एबीएस वेरियंट की तुलना में इन बाइक्स की कीमत करीब 13,000 रुपए ज्यादा है।


 

Created On :   21 Jan 2019 5:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story