Auto Expo में Yamaha लॉन्च कर सकती है ये नई 125cc स्कूटर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो 2018 से जल्द ही भारत की जनता एक बार फिर रूबरू होने जा रही है और यामाहा इस ऑटो शो में अपनी बिल्कुल नई 125cc स्कूटर लॉन्च कर सकती है। संभवतः यामाहा नोजा ग्रांडे पर आधारित स्कूटर होगी जो पहले से साउथ ईस्ट एशिया के बाजारों में बेची जा रही है। इस स्कूटर को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है और ये स्कूटर नोजा ग्रांडे पर आधारित दिखाई पड़ती है। बता दें कि ऑटो एक्सपो 2018 नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में 7 फरवरी से शुरू होने वाला है।
यामाहा नोजा ग्रांडे में कंपनी ने 124cc का SOHC, फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन लगाया है। यह इंजन 8 bhp पावर और 9.7 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। अबतक यह स्पाष्ट नहीं हो सका है कि भारत में यामाहा इस स्कूटर का फ्यूल-इंजैक्शन इंजन लाएगी या फिर बाजार में कम कीमत वाले फैक्टर में बने रहने के लिए कंपनी इसका कार्बोरेटेड इंजन इस्तेमाल करेगी। पिछले कुछ समय से टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों की दिलचस्पी इस सैगमेंट में काफी बढ़ गई है, ऐसे में यामाहा की अपकमिंग 125cc स्कूटर का मुकाबला भारत में होंडा ऐक्टिवा 125, होंडा ग्राजिया, सुज़ुकी ऐक्सेस 125 और कुछ ही दिनों में लॉन्च होने वाली अप्रिलिया एसआर 125 से होगा।
वियतनाम में बिकने वाली यामाहा नोजा ग्रांडे में कंपनी ने फ्यूल-इंजैक्शन तकनीक वाला इंजन लगाया है। यामाहा ने इस स्कूटर में 12-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक दिया है। अनुमान है कि यामाहा इस स्कूटर को ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस करने के साथ अगले कुछ ही महीनों में इसे भारत में लॉन्च भी कर सकती है। यह अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कंपनी भारत में इस स्कूटर का 125cc वर्ज़न लॉन्च करेगी या 110cc इंजन वाला स्कूटर।
Created On :   3 Feb 2018 9:52 AM IST