Yamaha ने शोकेस की Ray ZR 110 Street Rally Edition, जानें कितनी हुई अपग्रेड

Yamaha Ray ZR 110 Street Rally Edition Showcased at Auto Expo 2018.
Yamaha ने शोकेस की Ray ZR 110 Street Rally Edition, जानें कितनी हुई अपग्रेड
Yamaha ने शोकेस की Ray ZR 110 Street Rally Edition, जानें कितनी हुई अपग्रेड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Yamaha ने Auto Expo 2018 में अपना पूरा स्कूटर लाइन-अप शोकेस किया। इस दौरान Yamaha ने Ray ZR स्ट्रीट रैली एडिशन भी शोकेस किया। जिसे कंपनी ने कई कॉस्मैटिक और मैकेनिकल अपग्रेड्स के साथ पेश किया। यह स्कूटर कंपनी की स्टैंडर्ड रे जैड के आधार पर बनाई गई है और यामाहा ने अपग्रेडेड स्कूटर को नई ब्लैक और गोल्डन पेंट स्कीम में तैयार किया है। कंपनी ने इस रैली स्कूटर में स्पोर्टी बॉडी डेकल्स भी दिए गए हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि यामाहा के डिस्पले में शोकेस हुई यामाहा रे ZR स्ट्रीट रैली एडिशन एक मायने में शो स्टॉपर बनी है।

 

yamaha ray zr street rally edition

 

Yamaha Ray ZR स्ट्रीट रैली एडिशन को कंपनी ने बहुत से अपग्रेड्स के साथ पेश किया है जो काफी काम के हैं। इस रैली स्कूटर में सुनहरे फिनिश वाले 6-स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ डुअल-टोन ब्लैक और रैड कलर का सीट कवर दिया है। इसमें गोल्ड-फिनिश्ड ब्रेक लीवर और ब्लैक गोल्ड पेन्ट वाले हैडलबार ग्रिप्स भी दिए हैं। यामाहा रे ZR में पूरी तरह डिजिटल कंसोल दिया है और स्कूटर में लगे फुटरेस्ट एल्युमीनियम के हैं और स्मोक पेन्टेड इंजन गार्ड के साथ रिफ्लैक्टर्स भी दिए गए हैं।

 

yamaha ray zr street rally edition

 

यामाहा मोटर इंडिया ने Ray ZR स्ट्रीट रैली एडिशन के सस्पेंशन को भी अपग्रेड किया है जिसमें स्कूटर के पिछले हिस्से में गैस-चार्ज्ड शॉक अबजॉर्वर लगा है, अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क दिए हैं। कंपनी ने इस स्कूटर में 113cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया है जो 7 bhp पावर और 8.1 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। स्कूटर के इंजन को CVT ऑटो बॉक्स से लैस किया गया है। इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इंडिया में Yamaha ने Ray ZR स्ट्रीट रैली एडिशन कब लॉन्च होगी। हालांकि कंपनी ने इस स्कूटर के अलावा ऑटो एक्सपो 2018 में नई जनरेशन YZF-R15 V3 और R3 को डुअल-चैनल एबीएस के साथ लॉन्च किया है। 

 

 

Created On :   16 Feb 2018 10:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story