Yamaha YZF-R15 V3.0 का ABS वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाई स्पीड और शानदार लुक वाली सुपरबाइक युवाओं को काफी पसंद आती हैं। भारत में इन बाइक्स की बिक्री में पिछले सालों में इजाफा हुआ है। वहीं अप्रैल 2019 से भारत में रोड सेफ्टी को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 125 cc या इससे अधिक पावर वाली गाड़ियों में ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) लगााना अनिवार्य है। ऐसे में कंपनियां सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपनी बाइक्स के नए मॉडल लगातार लॉन्च कर रही हैं। फिलहाल जापानी कंपनी Yamaha ने अपनी एंट्री लेवल सुपरस्पोर्ट बाइक YZF-R15 V3.0 का एबीएस वेरियंट भारत में लॉन्च कर दिया है।
कीमत
ड्यूल चैनल ABS से लैस Yamaha YZF-R15 V3.0 की कीमत नॉन-एबीएस वेरियंट से 12,000 रुपए ज्यादा है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपए रखी गई है। ABS के अलावा इस बाइक को नए डार्कनाइट कलर स्कीम में भी पेश किया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.41 लाख रुपए रखी गई है।
फीचर्स
Yamaha YZF-R15 V3.0 डार्कनाइट कलर स्कीम वेरियंट में मैट-ब्लैक फिनिश दिया गया है। इसे यामाहा ने एफजेड, सल्यूटो आरएक्स और रे जेडआर जैसे अन्य टू-वीलर्स पर पेश किया है। इसके अलावा इस बाइक में स्पोर्ट्स बाइक स्लिपर क्लच, गियरशिफ्ट लाइट के साथ डिजिटल मल्टी-फंक्शनल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट जैसै फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन
कंपनी द्वारा Yamaha YZF-R15 V3.0 में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में 155cc, SOHC, 4-वॉल्व, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 10,000rpm पर 19.3hp का पावर और 8,500rpm पर 15Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
Created On :   11 Jan 2019 12:26 PM IST