Zero ने हटाया अपनी नई इलेक्ट्रिक टूरिंग बाइक से पर्दा, एक चार्ज में चलेगी 250 km
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इलैक्ट्रिक मोटरसाइकल निर्माता कंपनी ZERO ने अपनी बिल्कुल नई इलैक्ट्रिक टूरिंग बाइक ZERO DSR ब्लैक फॉरेस्ट एडिशन पेश की है। DSR ब्लैक फॉरेस्ट को सिर्फ यूरोपीय देशों में इस्तेमाल के लिए बनाया गया है सभी इलैक्ट्रिक डुअल स्पोर्ट बाइक्स में सबसे ज्यादा रेंज वाली है। जीरो की मानें तो नई मोटरसाइकल का निर्माण ग्राहकों और इलैक्ट्रिक बाइक चलाने वाले शौकीन लोगों की मांग को देखकर किया गया है। कंपनी ने नई ई-बाइक को जीरो एडवेंचर स्टाइल DSR के आधार पर बनाया है। इसे 1 चार्ज में शहरी सड़कों में 250 किमी चलाया जा सकता है, वहीं हाईवे पर इसे 120 किमी तक चलाया जा सकता है।
जीरो मोटरसाइकल के यूरोपियन मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि, -हमारे ग्राहक सालों से ऐसी ही बाइक की मांग कर रहे थे। जीरो को चलाना प्रक्रति से होकर गुजरने का सबसे ज्यादा कनेक्टेड माध्यम है। जीरो DSR ब्लैक फॉरेस्ट एडिशन इसे और भी ज्यादा नया, लंबी दूरी का और एंडवेंचर से भरा अनुभव कराती है। कंपनी ने इस बाइक को फास्ट चार्जिंग सिस्टम से लैस किया है और इसे 1 घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसमें लगाई गई बैटरी ई-बाइक्स में लगने वाली अबतक की सबसे दमदार और लंबी दूरी तय कराने वाली बैटरी है। इस बाइक का राइडर इसे घर में या यूरोप में तेजी से फैलते लेवल 2 चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क पर कर सकता है।
कंपनी ने इस ई-बाइक में 14.4 किवा की बैटरी लगाई है जो कुल 146 Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है। जीरो DSR ब्लैक फॉरेस्ट एडिशन के साथ एक्सेसरीज की पूरी रेन्ज उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें हार्ड केस पेनियर्स और टॉप बॉक्स, टूरिंग स्क्रीन, आरामदायक सीट और क्रैश बार्स शामिल हैं। ऑफ-रोड राइडिंग के लिए बाइक में ऑग्जिलरी लाइट्स और हैडलाइट प्रोटैक्टर भी दिया गया है। कंपनी ने फिलहाल इस बाइक की कीमत को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है और अनुमानित है कि अप्रैल 2018 तक यूरोप की डीलरशिप्स पर देखने को मिलेगी।
Created On :   5 March 2018 9:19 AM IST