बिहार विधानसभा चुनाव 2025: भाजपा ने दूसरी लिस्ट में इन उम्मीदवारों के काटे नाम, नए चेहरों पर पार्टी ने लगाया दाव

भाजपा ने दूसरी लिस्ट में इन उम्मीदवारों के काटे नाम, नए चेहरों पर पार्टी ने लगाया दाव
दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 12 नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं। इस सूची में पार्टी ने लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर का भी टिकट फाइलन हो गया है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 12 नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं। इस सूची में पार्टी ने लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर का भी टिकट फाइलन हो गया है। इस सूची में कई नेताओं के नाम काटा गए है, जबकि कई नए चेहरों पर पार्टी ने दाव खेला है।

इन उम्मीदवारों के कटे टिकट

हाल में पार्टी में चर्चित मैथिली ठाकुर को अलीपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, जन सुराज पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को बक्सर सीट से टिकट दिया गया है। इनके अलावा ज्ञानेंद्र ज्ञानू का टिकट पार्टी ने काट दिया है और उनकी जगह से डॉक्टर सियाराम सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। छपरा से सीएन गुप्ता का भी टिकट काट दिया और छोटी कुमारी को उम्मीदवार बनाया है।

इन नए चेहरों पर पार्टी ने खेला दाव

बीजेपी ने शाहपुर, अगिआंव और मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर नए चेहरे उतारे हैं। शाहपुर सीट पर राकेश ओझा को उतारा है। जहां पर पिछले विधानसभा चुनाव में मुन्नी देवी को उम्मीदवार बनाया था। अगिआंव सीट से महेश पासवान को उम्मीदवार बनाया है। इसी सीट से पिछले विधानसभा चुनाव में शिवेश कुमार प्रत्याशी थे। इस बार मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार को बीजेपी से टिकट मिला है। पिछले चुनाव में सुरेश शर्मा ने नामांकन दाखिल किया था। लेकिन वे हार गए थे।

बीजेपी ने गोपालगंज सीट पर नए उम्मीदवार सुभाष सिंह को चुनाव में उतारा है। इस सीट से पार्टी ने कुसुम देवी का टिकट काट दिया है। पिछले चुनाव में उनके पाति सुभाष सिंह चुनाव लड़े थे और जीत गए थे। लेकिन, उनका निधन होने के बाद कुसुम देवी ने उप-चुनाव में फॉर्म भरा था और विधायक बनी थी।

इस आरजेडी नेता को पार्टी ने दिया टिकट

बिहार की सोनपुर सीट से विनय कुमार सिंह को दोबारा से टिकट दिया है। वे बाहुबली नेता प्रभुनाथ सिंह के रिश्तेदार हैं। वहीं, आरजेडी से बीजेपी में शामिल हुए प्रभुनाथ सिंह के भाई केदारनाथ सिंह को बनियापुर सीट से उम्मीदवार बनाया है।

Created On :   15 Oct 2025 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story