Maalik Day 1 Collection: उम्मीद से ज्यादा कमाई कर रही राजकुमार राव की 'मालिक', पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

- राजकुमार राव की फिल्म मालिक हुई रिलीज
- पहले दिन की ठीकठाक कमाई
- 54 करोड़ है फिल्म का बजट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के हरफनमौला कलाकार रामजकुमार राव की नई फिल्म मालिक शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस एक्शन फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की है। शानदार रिव्यूज और शुरुआती कमाई के आंकड़े को देखकर लगता है कि यह राजकुमार राव के करियर की एक और सफल फिल्म साबित हो सकती है। आइए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया।
सुपरमैन से कमाई पर पड़ा असर
बॉक्स ऑफिस डेटा बताने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, मालिक ने रात 10:20 बजे तक 3.48 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। हालांकि ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं, इनमें बदलाव हो सकता है। दरअसल, मालिक की कमाई कम रहने की वजह हॉलीवुड मूवी सुपरमैन है जो कि शुक्रवार (11 जुलाई) को ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। इस फिल्म को देखने जाने वाले दर्शकों की संख्या मालिक के मुकाबले ज्यादा है।
हिट होने के लिए करनी होगी इतनी कमाई
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमार राव की फिल्म पहले दिन 3 से 4 करोड़ रुपये कमा सकती है। हालांकि शुरुआती आंकड़ों को देखें तो फिल्म की कमाई ओपनिंग डे पर 5 करोड़ तक जा सकती है। वहीं बात करें बजट की तो फिल्म का निर्माण 54 करोड़ रुपये में हुआ है और अगर प्रमोशन कास्ट को जोड़ दें तो यह आंकड़ा 70 करोड़ के आसपास पहुंच जाता है। मतलब यदि फिल्म को हिट की कैटेगरी में आना है तो उसे 90 से 100 करोड़ का लाइफटाइम बिजनेस करना होगा।
हालांकि 'सितारे जमीन पर', F1, 'जुरासिक वर्ल्ड' और 'सुपरमैन' जैसी फिल्मों से मुकाबला होने के चलते फिल्म का 100 करोड़ तक कलेक्शन कर पाना मुश्किल लग रहा है।
बता दें कि राजकुमार राव के अलावा फिल्म में सौरभ सचदेवा, प्रोसेनजीत चटर्जी, सौरभ शुक्ला और मानुषी छिल्लर ने एक्टिंग की है। वहीं फिल्म का निर्देशन पुलिकत ने किया है। सभी के काम की जमकर तारीफ हो रही है।
Created On :   12 July 2025 12:01 AM IST