सुशांत की मौत के 3 महीने : अंकिता बोलीं, वक्त कितना जल्द बीत जाता है

3 months of Sushants death: Ankita said, how much time goes by
सुशांत की मौत के 3 महीने : अंकिता बोलीं, वक्त कितना जल्द बीत जाता है
सुशांत की मौत के 3 महीने : अंकिता बोलीं, वक्त कितना जल्द बीत जाता है
हाईलाइट
  • सुशांत की मौत के 3 महीने : अंकिता बोलीं
  • वक्त कितना जल्द बीत जाता है

मुंबई, 14 सितंबर (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व-प्रेमिका अंकिता लोखंडे ने उनकी मौत के तीन महीने होने पर एक इमोशनल पोस्ट साझा किया।

अंकिता ने सोमवार को अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट पर लिखा, वक्त कितना जल्द बीत जाता है। जिंदगी अपनी रफ्तार से चलती रहती है, लेकिन अपने प्रियजनों की कुछ यादें कभी भी नहीं भूलतीं। सुशांत तुम हमेशा हमारी यादों में और विचारों में रहोगे।

ट्वीट में उन्होंने हैशटैग जस्टिस फॉर सुशांत इज ग्लोबल डिमांड और हैशटैग इट आलरेडी थ्री मंथ टूडे का प्रयोग किया।

दिवंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित फ्लैट पर खुदखुशी कर ली थी, इस घटना को बीते हुए आज 3 महीने हो चुके हैं।

सोमवार सुबह सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने अपने असत्यापित ट्विटर अकाउंट से अभिनेता की याद में बनाया गया सॉन्ग जोश-ए-जहान साझा किया।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   14 Sept 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story