- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Actor Ayushmann Khurrana's Upcoming Film Article-15 Promo Released
दैनिक भास्कर हिंदी: Article-15 Promo: आयुष्मान पूछ रहे आपकी औकात... जानें इसकी वजह

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना हर बार की तरह इस बार दर्शकों के लिए कुछ अलग तरह का कंटेंट लेकर आ रहे हैं। जल्द ही उनकी फिल्म 'आर्टिकल 15' नया धमाका करने वाली है। फिल्म का ट्रेलर जारी करने से पहले, इसका प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जिसमें आयुष्मान खुराना ये कहते नजर आ रहे हैं कि ट्रेलर देखने की आपकी औकात नहीं है।
Iss Trailer Aur Baaki Trailers Mein 'Farq' Hai!
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 30, 2019
Kya Aap Taiyaar Hain, Farq Ki Shuruwat Ke Liye?#Article15Trailer OUT NOW!#Article15 In Cinemas June 28 https://t.co/K6aHLTl92v@anubhavsinha #ManojPahwa #IshaTalwar @sayanigupta @Mdzeeshanayyub @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/9e43EJ6jR3
बता दें फिल्म आर्टीकल-15 के 43 सेकेंड के प्रोमो वीडियो की शुरुआत एक ट्रेलर से होती है। ट्रेलर की शुरुआत जिशानी कादरी की आवाज से होती है। वो कहते हैं- इन्हें मैं और तुम कभी दिखाई नहीं देते हैं। कभी हरिजन हो जाते हैं, कभी बहुजन हो जाते हैं, बस जन नहीं बन पाते हैं। इतना सुनने के बाद ही ट्रेलर रुक जाता है और सामने आते हैं वर्दी पहने हुए आयुष्मान खुराना। जो कहते हैं, आपकी औकात आपको ये ट्रेलर देखने की अनुमति नहीं देती है...
आयुष्मान आगे कहते भी हैं कि "इस भेदभाव से बुरा लगा न। भारत की करोड़ों नीची जाति के लोगों को ऐसा एहसास हर रोज होता है। आपको तो बस आज उसका ट्रेलर दिखाना है।"
प्रोमो में आयुष्मान के पंचफुल डायलाग देखकर लगता है कि ट्रेलर काफी शानदार होगा और उससे कई ज्यादा दमदार होगी फिल्म की कहानी। आयुष्मान पहली बार किसी फिल्म में कॉप का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। चार सत्य घटनाओं पर रिसर्च करने के बाद इस फिल्म को बनाया गया है। अनुभव सिन्हा ने इस फिल्म को डॉयरेक्ट किया है।
बता दें संविधान के अनुसार आर्टिकल 15 नागरिको को समता के अधिकार देने की बात करता है। इस आर्टिकल के तहत भारतीय नागरिकों से धर्म, जाति, लिंक और जन्मस्थान के आधार पर किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जा सकता। यह आर्टिकल सभी नागरिकों को दुकानों, पब्लिक रेस्टोरेंट्स, होटलों और सभी अन्य पब्लिक प्लेसेज पर जाने की अनुमति प्रदान करता है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सुपरहिट फिल्म शुभ मंगल सावधान का बनेगा सीक्वल, अब रहना होगा ज्यादा सावधान
दैनिक भास्कर हिंदी: OMG! इस वजह से आयुष्मान खुराना के बच्चे नहीं देख सकते उनकी फिल्म
दैनिक भास्कर हिंदी: आ रही है ड्रीम गर्ल, रामलीला में सीता का रोल करेंगे आयुष्मान खुराना
दैनिक भास्कर हिंदी: Budget 2019 : आयुष्मान भारत पर होगी सरकार की खास नज़र
दैनिक भास्कर हिंदी: आयुष्मान भारत योजना : नागपुर में इलाज कराने वाले दूसरे राज्य के मरीजों को भी मिलेगा लाभ