...तो इस फिल्म के साथ ईद पर फैंस संग रूबरू होंगे सलमान
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। एक्टर सलमान खान अपने फैंस से किया हुआ वादा कभी नहीं तोड़ते। वह जो भी वादा करते हैं उसे हर हालत में निभाते हैं। फिल्म इंशाअल्लाह को लेकर संजय और सलमान के बीच हुए विवाद के बाद सलमान ने यह फिल्म छोड़ दी थी। इसके बावजूद सलमान ने अपने फैंस से कहा था कि वे ईद पर उनसे जरुर मिलेंगे। लेकिन फैंस यह जानने के लिए उत्सुक थे कि सलमान ईद पर कौनसी फिल्म ला रहे हैं। हालही में सलमान ने इस बात से पर्दा उठाया है।
रिपोर्ट के अनुसार सलमान ने दूसरी एक्शन थ्रिलर फिल्म "राधे" साइन कर ली है। ये फिल्म कोरियन मूवी की अडेप्टेशन होगी रीमेक नहीं। फिलहाल इस बारे में खुलासा नहीं हुआ कि यह कौनसी कोरियन फिल्म है। बता दें सलमान की फिल्म भारत भी कोरियन फिल्म का हिंदी रीमेक थी। फिल्म ने बॉक्स आफिस पर शानदार कमाई की।
फिल्म राधे साल 2020 में ईद पर रिलीज होगी। फिलहाल सलमान दबंग 3 में बिजी हैं। यह फिल्म इसी साल 20 दिसम्बर को रिलीज होगी। दबंग 3 की रिलीज से पहले सलमान राधे का कुछ हिस्सा शूट भी कर लेंगे। फिल्म राधे को भी प्रभुदेवा डायरेक्ट करेंगे। सलमान और प्रभुदेवा मिलकर सिक्र्प्ट को फाइनल टच दे चुके हैं।
Created On :   25 Sept 2019 3:43 PM IST