Bigg Boss-15: अंकिता लोखंडे बनेंगी शो का हिस्सा ! एक्ट्रेस ने कहा- इस साल मैं......

Actress ankita lokhande confirms she did not participate in bigg boss 15
Bigg Boss-15: अंकिता लोखंडे बनेंगी शो का हिस्सा ! एक्ट्रेस ने कहा- इस साल मैं......
Bigg Boss-15: अंकिता लोखंडे बनेंगी शो का हिस्सा ! एक्ट्रेस ने कहा- इस साल मैं......

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीवी की मशहूर अदाकारा अंकिता लोखंडे और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को लेकर अटकले लगाई जा रही थीं कि, दोनों एक्ट्रेस बिग बॉस-15 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाली है। लेकिन, अंकिता लोखंडे ने इन खबरों पर ब्रेक लगा दिया हैं और अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया कि, वो बिग बॉस के अगले सीजन में कंटेस्टेंट बनकर नहीं आएंगी। अंकिता ने अपने बयान में इन अफवाहों को निराधार बताते हुए शो में उनके भाग लेने की संभावना से इनकार किया।

Ankita Lokhande's latest post about women empowerment a jibe at Rhea  Chakraborty? - Times of India

अंकिता ने कहा, मेरे संज्ञान में आया है कि मीडिया के कुछ वर्ग अनुमान लगा रहे हैं कि मैं इस साल बिग बॉस में भाग लूंगी। मैं बताना चाहती हं कि मैं इस शो का हिस्सा नहीं बनने जा रही हूं। मेरे भाग लेने की अफवाहें निराधार हैं। लोग मुझे उस चीज के लिए ट्रोल कर रहे है, जिसका मैं हिस्सा भी नहीं हूं।

Ankita Lokhande slams reports of her Bigg Boss 15 participation; says  'People have been too quick to send me their hatred for something I'm not  even part of' - Times of India

अभिनेत्री का बयान कुछ ही दिनों के बाद आया है, जब अटकलें लगाई गई थीं कि अंकिता टेलीविजन के फेमस रियलिटी शो के अगले सीजन में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के साथ भाग ले सकती हैं, दोनों अभिनेत्रियां दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड हैं, जिनका पिछले साल जून में निधन हो गया था।
 

Created On :   28 Jun 2021 9:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story