- शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग, बढ़ते कोरोना के बाद दिल्ली सरकार ने लगाई नई पाबंदियां
- म्यांमार : सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई में 80 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत
- टीकों की कमी: 60 देशों पर पड़ सकता है असर, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने की आलोचना
- कोरोना का कहर : महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन, उद्धव बोले-और कोई विकल्प नहीं
- दिल्ली ने 7 विकेट से मैच जीता:चेन्नई के खिलाफ लगातार तीसरी जीत, कप्तान पंत ने पहले ही मैच में धोनी को टॉस और मुकाबला दोनों में हराया
तानाजी के सेट से रिलीज हुई काजोल-अजय की नई तस्वीर, फैंस का जीता दिल
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अभिनेत्री काजोल ने इंस्टाग्राम पर पति अजय देवगन के साथ पोज देती हुई एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर में दोनों तानाजी: द अनसंग वारियर के किरदार के परिधान में नजर आ रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में काजोल ने लिखा है, हम किरदार में हैं या नहीं? अंदाजा लगाए।
तस्वीर के साझा होते ही दोनों सितारों के प्रशंसकों ने उन पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया। एक फैन ने लिखा कि बिल्कुल किरदार में हैं। वहीं दूसरे ने लिखा, प्यारे दिख रहे हो। अन्य ने लिखा, सुंदर जोड़ी।
तानाजी: द अनसंग वारियर को अजय देवगन की एडीएफ और भूषण कुमार की टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रही है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। यह 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी।