अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज अब 10 जून को होगी रिलीज
By - Bhaskar Hindi |10 Feb 2022 3:09 PM IST
अपकमिंग मूवी अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज अब 10 जून को होगी रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म पृथ्वीराज की अब नई रिलीज डेट आ गई है और यह 10 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
यह फिल्म पहले 21 जनवरी को स्क्रीन पर आने वाली थी, लेकिन देश में ओमिक्रॉन के प्रकोप के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।
प्रोडक्शन बैनर यश राज फिल्म्स के एक ट्वीट में कहा गया, इतिहास 10 जून को बड़े पर्दे पर आ रहा है! हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है। सम्राट पृथ्वीराज चौहान को वाईआरएफ50 के साथ केवल अपने नजदीकी थिएटर में देखें।
फिल्म, जिसमें सोनू सूद और संजय दत्त भी हैं, ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर की पहली फिल्म है।
यह हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है।
(आईएएनएस)
Created On :   10 Feb 2022 6:30 PM IST
Next Story