- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Akshay Kumar's Upcoming Film Housefull 4 Poster Has Been Released
दैनिक भास्कर हिंदी: अक्षय ने शेयर किए हाउसफुल-4 के पोस्टर, पुनर्जन्म की कहानी पर बेस्ड है स्टोरी

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 4 का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है। अक्षय ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर देखकर कहा जा सकता है फिल्म में अक्षय कुमार डबल रोल में नजर आएंगे। अक्षय ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए यह भी बताया कि इसका ट्रेलर कब रिलीज होगा।
Miliye 1419 ke Rajkumar Bala aur 2019 ke London return Harry se! Witness how they embark upon this journey of ultimate chaos, confusion and madness in the #Housefull4 Trailer. Out on 27th September.#SajidNadiadwala @farhad_samji @WardaNadiadwala @foxstarhindi @NGEMovies pic.twitter.com/xmz2OCYzQh
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 25, 2019
अक्षय ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि मिलिए 1419 के राजकुमार बाला और 2019 के लंदन रिटर्न हैरी से। कंफ्यूजन और मैडनेस का धमाका। फिल्म हाउसफुल का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज होगा।
पोस्टर में अक्षय कुमार दो अलग-अलग गेटअप में नजर आ रहे हैं। फ्लैशबैक सीन में अक्षय 1419 के राजकुमार बाला और करंट टाइम में अक्षय हैरी होंगे, जो कि लंदन से इंडिया वापस आय़ा है। सोशल मीडिया पर पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है। अक्षय के साथ ही रितेश देशमुख और बॉबी देओल का भी पोस्टर शेयर किया है।
Dekhiye ek kahani jo shuru hui thi 1419 mein, magar khatam hogi in 2019. Meet Bangdu and Roy who’re all set to take you on the crazy, chaotic ride of #Housefull4. Trailer out on 27th September!#SajidNadiadwala @Riteishd @foxstarhindi @farhad_samji @WardaNadiadwala @NGEMovies pic.twitter.com/xMlWVuJm5o
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 25, 2019
रितेश के पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- देखिए एक कहानी जो शुरु हुई थी 1419 में, मगर खत्म होगी 2019 में। बंगडु और रॉय से मिलें, जो आपको # हाउसफुल 4 की पागल, अराजक सवारी पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 27 सितंबर को ट्रेलर आउट
Miliye bahaduri aur sahas ki misaal, Dharamputra ⚔ se! Aur dekhiye kaise Dharam banta hai Max in this journey back in time with #Housefull4. Trailer out on 27th September.#SajidNadiadwala @thedeol @foxstarhindi @farhad_samji @WardaNadiadwala @NGEMovies pic.twitter.com/WpKTYyavHr
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 25, 2019
अक्षय ने बॉबी देओल के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि मिलिए बहादुरी और साहस की मिसाल, धर्मपुत्र से! और दुनिया कैसे धर्म बनाता है इस यात्रा में अधिकतम समय में वापस # हाउसफुल 4 के साथ। 27 सितंबर को ट्रेलर आउट।
बता दें फिल्म पुनर्जन्म की थीम पर आधारित है। इसमें अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, कीर्ति खरबंदा, बॉबी देओल, राणा दग्गुबाती, पूजा हेगड़े और चंकी पांडे जैसे सितारे नजर आएंगे। फरहाद सामजी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अक्षय कुमार ने जन्मदिन पर फैन्स को दिया ये तोहफा, इस फिल्म का टीजर किया पोस्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: एक्टर अक्षय कुमार का 52 वां जन्मदिन आज, सौगंध नहीं ये थी उनकी पहली फिल्म
दैनिक भास्कर हिंदी: जब कश्मीर में मिला अक्षय कुमार का हमशक्ल, तब सामने आया लोगों का ऐसा रिएक्शन
दैनिक भास्कर हिंदी: वर्ल्ड हाईएस्ट-पेड एक्टर्स की लिस्ट में अक्षय ने बनाई जगह, हासिल किया ये स्थान
दैनिक भास्कर हिंदी: मल्टी-हीरो फिल्म नहीं करना चाहते आजकल के अभिनेता: अक्षय कुमार