- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- amitabh bachchan and parineeti chopra will be seen on Oonchai
Bollywood: अमिताभ बच्चन और परिणीति चोपड़ा साथ करेंगे काम, फिल्म ‘ऊंचाई’में आएंगे नजर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वहीं महानायक अमिताभ बच्चन भी कौन बनेगा करोड़पति के लिए सुर्खियां बंटोरते रहते है। हाल ही में खबर आई है कि, बिग बी और परिणीति एक साथ फिल्म‘ऊंचाई’में नजर आ सकते है। बता दें कि, अमिताभ बच्चन इन दिनों सूरज बड़जात्या की फिल्म‘ऊंचाई’को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें महानायक अहम किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘ऊंचाई’ में परिणीति चोपड़ा की भी एंट्री हो गई है।
फिल्म में वह एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी। हालांकि, अमिताभ-परिणीति के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता और बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिकाओं में है। अनुपम, बोमन और अमिताभ तीन पुराने दोस्तों के रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म की कहानी सूरज ने खुद लिखी है, जिसकी शूटिंग नेपाल के खूबसूरत लोकेशंस में होगी। बताया जा रहा है कि राजश्री प्रोडक्शंस वेंचर 5 अक्टूबर को काठमांडू घाटी में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली है। काठमांडू और उसके आसपास एक महीने के शेड्यूल की योजना बनाई गई है। इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
नई पहल: महानायक अमिताभ बच्चन करेंगे अपना NFT कलेक्शन लॉन्च, जानिए, क्या मिलेगा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर
BeyondLife.Club: अमिताभ बच्चन ने रीति एंटरटेनमेंट के प्लेटफॉर्म बियॉन्डलाइफ डॉट क्लब के साथ एनएफटी लॉन्च किया
Chehre: श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर ने किया अमिताभ बच्चन के साथ काम, कहा - तालियों और तारीफों से धन्य महसूस कर रहा हूं
Bollywood: फिल्म चेहरे की कहानी से आकर्षित हुए अमिताभ बच्चन