जनता कर्फ्यू के दौरान ऑनलाइन म्यूजिक गिग आयोजित करेंगे अंकित, अमाल
- जनता कर्फ्यू के दौरान ऑनलाइन म्यूजिक गिग आयोजित करेंगे अंकित
- अमाल
मुंबई, 21 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर क्रिस मार्टिन, जॉन लीजेंड जैसे अंतर्राष्ट्रीय गायकों के बाद अब भारतीय संगीतकार अंकित तिवारी, अखिल सचदेवा और अमाल मलिक ने घर से ही सोशल मीडिया के माध्यम से कॉन्सर्ट आयोजित करने का निर्णय लिया है।
डिजिटल कॉन्सर्ट सेफ एंड साउंड का विचार मौरजो चटर्जी ने रविवार को होने वाले जनता कर्फ्यू के मद्देनजर दिया था। मौरजो एक मल्टी-जॉनर टैलेंट एजेंसी ऑन स्टेज टैलेंट के संस्थापक हैं।
वहीं ऐसी पहल का हिस्सा बनकर अखिल सचदेवा ने कहा, यह शानदार पहल है और हम कॉन्सर्ट को लेकर आशान्वित हैं।
इस कंसर्ट में सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर भी शामिल हो रहे हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, हम लोगों से अपील करते हैं कि घर पर रहें, इसी बीच हम कलाकार आपका मनोरंजन करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
यह कंसर्ट रविवार शाम 4 से 5 बजे के बीच आयोजित होगा।
Created On :   21 March 2020 4:01 PM IST