अंकिता ने रिया के दावों को किया खारिज, कहा सुशांत कभी डिप्रेशन में नहीं थे

Ankita dismissed Riyas claims, saying Sushant was never in depression
अंकिता ने रिया के दावों को किया खारिज, कहा सुशांत कभी डिप्रेशन में नहीं थे
अंकिता ने रिया के दावों को किया खारिज, कहा सुशांत कभी डिप्रेशन में नहीं थे

मुम्बई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रेमिका और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने रिया चक्रवर्ती के उन दावों का खंडन किया है, जिसमें एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू में रिया ने कहा था कि सुशांत अवसाद से पीड़ित थे।

अंकिता ने रिया की बातों का खंडन करते हुए कहा कि सुशांत के अंदर डिप्रेशन का कोई लक्षण नहीं था।

सुशांत के साथ छह साल तक रिलेशनशिप में रहीं अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लम्बा पोस्ट डाला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह कुछ सफाई देना चाहती हैं।

अंकिता ने लिखा, पहले तो मैं यह बताना चाहती हूं कि शुरुआत से अंत तक मैं और सुशांत एक साथ थे। 23 फरवरी, 2016 तक हमारा साथ था। सुशांत में इस दौरान मैंने डिप्रेशन का कोई लक्षण नहीं देखा और हम कभी भी किसी मनोचिकित्सक के पास नहीं गए। वह पूरी तरह स्वस्थ थे।

अंकिता ने आगे लिखा, मैंने कभी किसी प्लेटफार्म पर यह नहीं कहा है कि हमारे रिलेशनशिप के खत्म होने के बाद मैं और सुशांत एक दूसरे के टच में थे। हां, मणिकर्णिका की शूटिंग के दौरान सुशांत ने मेरे एक पोस्टर पर कमेंट किया था। ये कमेंट मेरे एक दोस्त के इंस्टा पोस्ट पर सुशांत ने किया था। मुकेश छाबड़ा ने मुझे इस प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं दी थीं और मैंने उन्हें सभ्यतावश रिप्लाई किया था। ऐसे में मैं रिया के इस दावे का खंडन करती हूं कि मैंने यह कहा है कि हमारी फोन पर बात हुई है।

अंकिता ने आगे लिखा, मैं अब तक सभी इंटरव्यूज में यही कहती आई हूं कि मैं और सुशांत जब तक साथ थे, तब तक मैंने उनके अंदर डिप्रेशन वाली कोई बात नहीं देखी। हमने एक साथ सपने देखे थे और वह भी सुशांत की सफलता के लिए मैंने प्रार्थना की थी कि वह सफल हों। यही सब मैंने कहा है। जब किसी इंटरव्यू में रिया का जिक्र हुआ है तो मैंने बार-बार और साफ तौर पर ये बातें कही हैं।

अंकिता ने कहा कि उनके जवाब सच हैं और वह रिया या फिर सुशांत के साथ उसके रिश्ते के बारे में नहीं जानतीं और सबसे बड़ी बात यह है कि उन्हें कभी इसकी परवाह भी नहीं रही है।

उल्लेखनीय है कि रिया ने एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू में कहा था कि सुशांत के अंदर डिप्रेशन के लक्षण थे और इस सम्बंध में उनका इलाज भी चल रहा था।

सुशांत 14 जून को बैंड्रा स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। सुशांत के पिता के.के. सिंह ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि रिया सुशांत को जहर दिया करती थी और इस लिहाज से सुशांत की हत्या हुई है। सीबीआई अभी इस मामले की जांच कर रही है।

जेएनएस-एसकेपी

Created On :   28 Aug 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story