अंकिता, अध्ययन ने पेश किया सुशांत के हिट गीत जब तक का ट्रिब्यूट वर्जन

Ankita, Study presents Tribute version of Sushants hit song Jab Tak
अंकिता, अध्ययन ने पेश किया सुशांत के हिट गीत जब तक का ट्रिब्यूट वर्जन
अंकिता, अध्ययन ने पेश किया सुशांत के हिट गीत जब तक का ट्रिब्यूट वर्जन
हाईलाइट
  • अंकिता
  • अध्ययन ने पेश किया सुशांत के हिट गीत जब तक का ट्रिब्यूट वर्जन

मुंबई, 6 सितंबर (आईएएनएस)। अध्ययन सुमन और अंकिता लोखंडे की तरफ से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की याद में उनके लोकप्रिय गीत जब तक के एक विशेष संस्करण को पेश किया गया है।

अध्ययन ने इंस्टाग्राम पर अपने वर्जन के एक वीडियो क्लिप को पोस्ट किया है। इसमें उन्हें गीत गाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो की शुरुआत अंकिता लोखंडे की आवाज से होती है, जिसमें एक टेलीविजन चैनल को उनके दिए इंटरव्यू के उस एक अंश को जोड़ा गया है, जिसमें वह सुशांत का जिक्र करती सुनाई देती हैं।

इसके अलावा, वीडियो में सुशांत के कुछ बीते लम्हों को भी जोड़कर इसे और भी बेहतर बनाने की कोशिश की गई है।

इसे कैप्शन देते हुए अध्ययन लिखते हैं, जब तक 2.0 - एसएसआर के लिए एक ट्रिब्यूट। इसका हिस्सा बनने के लिए अंकिता को शुक्रिया। कम से कम उन लोगों के चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान लाने के लिए मैं इतना तो कर ही सकता हूं जो सुशांत को न्याय दिलाने की इस लड़ाई में निरंतर संघर्ष कर रहे हैं। वह हमारे दिलों में हमेशा बने रहेंगे।

अंकिता ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इसे साझा किया है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   6 Sept 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story